इस फेस्टिव सीजन में स्किन को प्रोटेक्ट करने के लिए फॉलो करें ये 5 स्किनकेयर टिप्स

इस फेस्टिव सीजन में, इन आसान स्किन केयर टिप्स के साथ अपनी स्किन को हेल्थी और हाइड्रेटेड रखें.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इस फेस्टिव सीजन में स्किन को प्रोटेक्ट करने के लिए 5 स्किनकेयर टिप्स फॉलो
इन स्किन केयर टिप्स के साथ अपनी स्किन को हाइड्रेटेड रखें
इस दिवाली रेडिएंट स्किन के लिए 5 स्किनकेयर टिप्स

भारत में फेस्टिव सीजन आधिकारिक तौर पर नवरात्रि के साथ शुरू हो गया है, जिसे दो साल से अधिक के महामारी के अंतराल के बाद उल्लास और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. फेस्टिव सीजन में एथनिक फैशन, स्टीवट्स और मेकअप से जुड़ी चीजों की बहुत डिमांड होती है. फेस्टिव सीजन के दौरान हमें मार्किट जाते वक्त पॉल्यूशन, डस्ट जैसी चीजों का सामना करना पड़ता है, जिस कारण हमारी स्किन को काफी नुकसान पहुंचता है. हालांकि हम फेस्टिव की खुशी में अक्सर स्किन की सही तरह से देखभाल नहीं करते हैं, जिसकी हमारी स्किन को बेहद जरूरत होती है. हमने टिप्स और ट्रिक्स की एक लिस्ट तैयार की है, जिसे आप ध्यान में रख सकते हैं ताकि फेस्टिव का स्किन पर नेगेटिव इम्पैक्ट न पड़े.

फेस्टिव सीजन में ग्लोइंग स्किन पाने के लिए इन टिप्स को फॉलो करें


इस दिवाली रेडिएंट स्किन के लिए 5 स्किनकेयर टिप्स

1. डीप क्लींजिंग करें

फेस्टिव सीजन में स्किन की रेगुलर क्लींजिंग, वॉशिंग, टोनिंग करें. भले ही आपकी नॉर्मेल स्किनकेयर रूटीन में बहुत सारे स्टेप्स शामिल न हों, लेकिन फेस्टिव सीजन के दौरान ऐसा करना ना भूलें. वीक में दो से तीन बार जेंटल एक्सफोलिएटर का यूज करें और इसके तुरंत बाद स्किन को मॉइस्चराइज़ करें.

2. एक अच्छा मॉइस्चराइजर चुनें

फेस्टिव सीजन के लिए, आप उन मॉइस्चराइज़र को चुन सकते हैं, जो स्किन को टिंट और ग्लो प्रदान करते हैं. स्किन को सॉफ्ट बनाने और उसे हाइड्रेट रखने के अलावा, विटामिन सी, विटामिन ई से भरपूर ये ग्लो मॉइश्चराइज़र स्किन की क्वालिटी में भी सुधार करेंगे.

Advertisement

3. विटामिन ई और एसेंशियल ऑयल्स का यूज करें

अपनी स्किन के टाइप को जानें और यदि आपकी स्किन ऑयल्स के यूज के लिए सूटेबल है, तो विटामिन ई को अपने डेली स्किनकेयर रेजिम में शामिल करें. यह सुनिश्चित करेगा कि फेस्टिव के लंबे घंटों के दौरान आपकी स्किन हाइड्रेटेड रहे. नेचुरल हाइड्रेशन के लिए खूब पानी पिएं.

Advertisement

4. हॉट बाथ से बचें

गर्म पानी से नहाने से आप कितना भी आराम महसूस करें, लेकिन गर्म पानी स्किन के लिए अच्छा नहीं होता है. गर्म पानी के कॉन्टैक्ट में आने पर स्किन अपना नेचुरल ऑयल खो देती है और ड्राई हो जाती है. इसके बजाय, स्किन को रिलेक्स करने के लिए आइस क्यूब का यूज करें. ये रेडिएंट स्किन देते हुए त्वचा की पफिंग को कम करेगा.

Advertisement

5. भरपूर नींद लें

 हेल्थी और ग्लोइंग स्किन के लिए गहरी और अच्छी नींद बेहद जरूरी होती है. अगर आप चाहते हैं कि आपकी स्किन ग्लोइंग नज़र आए, तो रोजाना 7 से 8 घंटे जरूर सोएं. अनियमित घंटों और कम समय के लिए सोने से डार्क सर्कल्स हो सकते हैं इलसिए अपनी ब्यूटी स्लीप के घंटों को न छोड़ें, यही वजह है कि इसे 'ब्यूटी' स्लीप कहा जाता है.

इन स्किन केयर टिप्स के अलावा, ग्रीन डाइट भी फॉलो करें. एम्पल हाइड्रेशन, सनस्क्रीन और एंटी-पॉल्यूशन रेंज प्रोडक्ट्स का यूज करें. मेकअप हटान के लिए नेचुरली चीजों का इस्तेमाल करें ताकि स्किन पर कोई साइड इफेक्ट्स ना हो.

Advertisement

Featured Video Of The Day
25 Seconds News Reel: China On Pahalgam Attack | Deadline Ends For Pakistan Citizens | Jammu Kashmir
Topics mentioned in this article