Weight Loss Formula: एक महीने में घट जाएगा 5 से 7 किलो वजन, बस याद रखिए 6-6-6 का मंत्र, और देखिए असर

जिनके पास वक्त की कमी है और जो लोग ज्यादा बिजी हैं, उन्हें अपने वजन को कम करने के लिए खास चीजों पर गौर करने की जरूरत होती है. 6-6-6 फॉलो करके आप महीने भर में ही पांच से सात किलो वजन कम करने में कामयाब हो जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
6-6-6 तकनीक को कोई भी फॉलो कर सकता है और इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है.

6-6-6 formula for weight loss: बिजी लाइफस्टाइल, लापरवाही भरा खाना पीना और तनाव (Stress), इन सबके चलते मोटापा तेजी से लोगों को अपना शिकार बना रहा है. जिसे देखो कमर और पेट की चर्बी बढ़ने से परेशान है. ऐसे में लोग तरह तरह की एक्सरसाइज और डाइट प्लान (Diet Plan) फॉलो कर रहे हैं ताकि उनका  बढ़ा हुआ वजन कम हो सके. कुछ लोग स्ट्रिक्ट डाइट प्लान फॉलो कर रहे हैं तो कुछ लोगों को इंटेंस एक्सरसाइज (Exercise) पर भरोसा है. कई लोग जिम जाकर अपने आपको फिट और स्लिम रखने की कोशिशों में हैं. लेकिन देखा जाए तो ये सभी चीजें वक्त मांगती हैं. ऐसे में जिनके पास वक्त की कमी है और जो लोग ज्यादा बिजी हैं, उन्हें अपने वजन को कम करने के लिए खास चीजों पर गौर करने की जरूरत होती है. आज हम आपको ऐसी ही एक शानदार और कारगर तकनीक बता रहे हैं जिसे फॉलो करके आप महीने भर में ही पांच से सात किलो वजन कम करने में कामयाब हो जाएंगे.

सिर में हाथ डालते ही हाथ में आ जाता है बालों का गुच्छा तो आज से ये चीजें खाना कर दें शुरू, एक भी हेयर गिरेगा नहीं फिर



क्या है 6-6-6 की जादुई तकनीक?|  what is 6-6-6 formula for weight loss

6-6-6 तकनीक को कोई भी फॉलो कर सकता है और इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है. इस तकनीक के तहत व्यक्ति को सुबह 6 बजे और शाम के 6 बजे 60 मिनट की वॉक करनी होगी. यानी सुबह 6 बजे आधा घंटा वॉक करें और शाम को 6 बजे भी आधा घंटा वॉक करें. इस तरह आप एक दिन में 60 मिनट वॉक करेंगे. ये साठ मिनट की वॉक शरीर पर जमा एक्स्ट्रा चर्बी को कम करने में कारगर साबित होगी. इसके अलावा इसी के तहत आपको 6 मिनट का वॉर्म अप और 6 मिनट का कूल डाउन भी फॉलो करना होगा. यानी 6 मिनट जमकर एक्सरसाइज करके वॉर्मअप करें और फिर 6 मिनट शरीर को पूरी तरह आराम दें. दरअसल 6-6-6 की तकनीक फिट और स्वस्थ रहने के लिए काफी कारगर कही जाती है. इससे वजन बहुत जल्दी कम होता है. साठ मिनट की वॉकिंग एक आसान और इफेक्टिव एक्सरसाइज है जिसे कोई भी कर सकता है और इसके लिए समय निकालना भी आसान है. ऐसे में युवाओं से लेकर बूढ़ों तक में 6-6-6 का रूल काफी पॉपुलर साबित हो रहा है. इतनी देर की वॉक में शरीर का मेटाबॉलिज्म मजबूत होने लगता है और फैट भी बर्न होने लगता है. दिन में दो बार की ये वॉक कैलोरी घटाने में काफी मददगार साबित होती है. सुबह 6 बजे की गई वॉक आपका वजन तो कम करेगी ही, आपको एनर्जी भी प्रदान करेगी. इससे काम के स्ट्रेस से राहत मिलती है. इसके साथ साथ शाम की वॉक आपके दिन भर की थकान को दूर करके आपको चुस्ती प्रदान करेगी. इससे आपके शरीर का फैट तेजी से बर्न होगा और आपकी बॉडी भी टोन होने लगेगी.

Advertisement


वॉर्मअप और कूल डाउन 
इसी वॉक के बीच में 6 मिनट का वॉर्म अप और 6 मिनट का कूल डाउन भी काफी फायदा करता है. ये आपकी मांसपेशियों को एक्टिव रखता है इससे हार्टबीट भी नियमित होती है. 6 मिनट तक आपको तेजी से वर्कआउट करना है, यानी तेजी से चलना और तेजी से एक्सरसाइज करना है. इसके बाद 6 मिनट हल्के से चलने की सलाह दी जाती है.वॉर्मअप जहां दिल की धड़कन को तेज करता है वहीं कूल डाउन दिल की धड़कन को धीमा करके नियमित करता है.

6-6-6 का फायदा  
जैसा कि हम बता चुके हैं कि 6-6-6 का फार्मूला वजन को तेजी से कम करने में मदद करता है. इससे ब्लड प्रेशर को नियमित करने में मदद मिलती है और ये तनाव को भी दूर रखता है. इस तकनीक से दिल संबंधी कई बीमारियों का खतरा कम होता है. अच्छी नींद के लिए 6-6-6 की तकनीक को काफी प्रभावी कहा गया है क्योंकि ये दिमाग को स्ट्रेस फ्री करती है. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death News: मनमोहन सिंह याद कर इमोशनल हुए पूर्व उपराष्ट्रपति Hamid Ansari