घर पर तैयार फिटकरी टोनर से चेहरे की झाइयां, दाग, धब्बे, एक्ने और ओपन पोर्स होंगे कम

How to make fitkari toner : आप घर पर तैयार फिटकरी टोनर से स्किन पर कसाव और निखार ला सकती हैं. इसको बनाने का तरीका बहुत ही आसान है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ग्लिसरीन के साथ मिश्रित होने पर यह टोनर त्वचा को बेहतर बनाने के लिए प्रभावी रूप से काम कर सकता है.

Fitkari toner banana ka tarika : आप अपनी स्किन पर निखार और कसाव (skin tightening tips) लाने के लिए हर रोज टोनर (best toner for bright skin) का इस्तेमाल करती होंगी, जोकि महंगा होगा दाम में. जबकि आप घर पर तैयार फिटकरी टोनर से स्किन पर कसाव और निखार ला सकती हैं. इसको बनाने का तरीका बहुत ही आसान है. तो चलिए जान लेते हैं होम मेड टोनर की इंग्रीडिएंट्स...इस ड्राई फ्रूट से बनी खीर आपके शरीर में कैल्शियम की कमी एक महीने में कर सकती है पूरी, नाम सुन हो जाएंगे हैरान

फिटकरी टोनर बनाने का तरीका

इस टोनर को बनाने के लिए आप एक टुकड़ा फिटकरी लीजिए बाउल में फिर इसमें आप गुलाब जल मिक्स करिए और उसमें नारियल तेल मिला दीजिए. इसके बाद आप इसे एक स्प्रे बॉटल में स्टोर कर लीजिए. आप इसे 2 सप्ताह तक इस्तेमाल कर सकती हैं.

इसे आप रात में सोने से पहले चेहरे पर स्प्रे करें. इसके 10 मिनट बाद आप फेस को पानी से साफ कर लीजिए और एक लाइट मॉइश्चराइजर लगा लीजिए. यह आपके चेहरे की झाइयों, एक्ने, ओपन पोर्स, दाग धब्बे को कम करने में आपकी मदद कर सकता है. 

फिटकरी लगाने के फायदे

  • इसको लगाने से आपकी सूजी आंखें ठीक हो सकती हैं.
  • आपके चेहरे से काले धब्बे भी हल्के हो सकते हैं. 
  • त्वचा में कसावट लाने के लिए मददगार हो सकता है.
  • इसके एस्ट्रिंजेंट गुण होते हैं, जो त्वचा से अतिरिक्त तेल को हटाते हैं.
  • ग्लिसरीन के साथ मिश्रित होने पर यह टोनर त्वचा को बेहतर बनाने के लिए प्रभावी रूप से काम कर सकता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
New Orleans Attack में Victims की पहचान और जानकारी सामने आई | Top International Media Headlines
Topics mentioned in this article