Deer Park in Noida: नोएडा वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. अब आपको जंगल सफारी के लिए दूर जाने की जरूरत नहीं होगी. बेहद जल्द नोएडा में पहला डियर पार्क (Deer Park) और मिनी जू (Mini Zoo) बनाया जा रहा है. इसमें बच्चे, परिवार और कपल्स सबके लिए खास चीजें होंगी. आइए जानते हैं ये डियर पार्क नोएडा में कहां बनने जा रहा है और नेचर लवर के लिए इसमें क्या-क्या स्पेशल होगा.
नोएडा में बन रहा पहला डियर पार्क
बता दें कि यह नोएडा और गाजियाबाद का पहला डियर पार्क होगा. वहीं, इस पार्क में आपको 10 अलग-अलग प्रजातियों के 132 हिरन देखने को मिलेंगे. इनमें तीन अफ्रीकी प्रजातियां भी शामिल होंगी. ये जानवर कानपुर, लखनऊ और हैदराबाद के चिड़ियाघरों से लाए जाएंगे. इससे अलग यहां उन जानवरों को भी रखा जाएगा जो एयरपोर्ट या अन्य जगहों से रेस्क्यू किए गए हैं.
इस समय गलती से भी नहीं करना चाहिए ब्रश, Dentist ने बताया सड़ने लगेंगे दांत, 90% लोग करते हैं ये गलती
कहां खुलेगा पार्क?ये पार्क नोएडा के सेक्टर-91 में खुलने जा रहा है. पार्क को एक रिटायर्ड फॉरेस्ट ऑफिसर की मदद से डिजाइन किया जा रहा है ताकि जानवरों के लिए एक नेचुरल और सुरक्षित माहौल तैयार किया जा सके.
जानकारी के मुताबिक, पार्क करीब 30 एकड़ में फैला होगा और इसे बनाने में लगभग 40 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. ऐसे में यह जगह ना केवल घूमने के लिए शानदार होगी, बल्कि पार्क जानवरों के लिए बिल्कुल वैसा ही माहौल देगा जैसा उनका प्राकृतिक घर होता है. खासतौर पर अफ्रीकी हिरनों के लिए ऐसा वातावरण बनाया जाएगा जिससे वे भारतीय मौसम में भी आसानी से रह सकें.
बच्चों और कप्लस के लिए ये होगा खास
इस पार्क की सबसे खास चीज सनसेट सफारी बताई जा रही है. यानी ये मिनी जू रात को भी खुला रहेगा. नाइट ट्रेवल के लिए पार्क में सॉफ्ट लाइटिंग लगाई जाएगी, जिससे जानवरों को कोई परेशानी न हो और पार्क दिखने में और भी खूबसूरत लग सके. यहां आप सुबह से लेकर रात 10 बजे तक घूम सकते हैं. हालांकि, अभी तक ये जानकारी नहीं आई है कि पार्क कब खुलेगा.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.