सावधान! अगर आप भी नवजात को पिला रहें हैं गाय का दूध तो हो सकती है बड़ी दिक्कत

Cow Milk for Infants: नवजात बच्चो को गाय का दूध पिलाना आपको भारी पड़ सकता हैं. बच्चे को इन परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Disadvantages of Cow Milk : 1 साल से कम उम्र के बच्चे को इसलिए नहीं पिलाना चाहिए गाय का दूध.

Disadvantages of Cow Milk for Infants: आजकल लोग अपने बच्चे को जन्म से ही गाय का या भैंस का दूध (Cow or Buffalo Milk) पिलाना शुरू कर देते हैं. इससे मां के दूध से मिलने वाले फायदों से बच्चा दूर रहता है. लेकिन इस लापरवाही से बच्चे को कई परेशानियां हो सकती हैं और उसका ग्रोथ बुरी तरह से प्रभावित हो सकता हैं. अगर मां को दूध पीलाने में कोई परेशानी है तो बच्चे को फॉर्मुला दूध (Formula Milk) देना ज्यादा अच्छा है. डॉक्टर पवन मंडाविया (Dr. Pawan Mandaviya) बताते हैं कि एक साल से छोटे बच्चों को गाय का दूध क्यों नहीं देना चाहिए.

नवजात को इन 5 कारणों से ना दें गाय का दूध (5 Big Reasons to not give Cow Milk to Infants)

1. हाई कॉमप्लेक्स प्रोटीन

दूध में मिलने वाला प्रोटीन कॉम्प्लेक्स (Complex Protein) होता है. ये गाय के बच्चे के तेज ग्रोथ में मदद करता है. लेकिन 1 साल से छोटे बच्चे में इसका पचना मुश्किल होता है. इससे उनकी कीडनी और आंतों पर बुरी तरह असर डाल सकता है.  

Advertisement
2. आयरन की कमी 

शरीर में खून की सही मात्रा बनाएं रखने के लिए आयरन रीच फूड (Iron Rich Food) बहुत जरूरी हैं. खासतौर से नवजात बच्चे को अच्छा ग्रोथ देने के लिए आयरन की मात्रा शरीर में जानी चाहिए. लेकिन गाय के दूध में आयरन की कमी होती है. इससे बच्चे को अनीमिया (Anemia) भी हो सकता है.

Advertisement
3. विटामिन-सी की कमी

इम्यूनिटी बूस्टर वीटामिन-सी (Vitamin C) भी गाय के दूध में कम मात्रा में देखने को मिलता है. जबकि 1 साल से छोटे बच्चे की इम्यूनिटी मजबूत करने वाली चीज ही खिलानी-पीलानी चाहिए. 

Advertisement
4. कम न्यूट्रिएंट्स

बच्चे की सही ग्रोथ के लिए जरूरी न्यूट्रिएंट्स (Important Nutrients) गाय के दूध से उसे नहीं मिल पाता है. इससे बच्चे की ग्रोथ प्रभावित हो सकती हैं. साथ ही दूध में पानी मिला होने के कारण बच्चे को सही मात्रा में फैट (Fat) भी नहीं मिल पाता है.

Advertisement
5. शरीर फूल जाना

गाय के दूध में प्रोटीन, फॉस्फेट और कैल्सियम की मात्रा ज्यादा होती हैं. इससे बच्चे का शरीर बाहर से फूल (Obesity) जाता है और बच्चा हेल्दी नजर आता है लेकिन अंदर से उसका शरीर कमजोर ही रह जाता है.  (प्रस्तुति-अंकित श्वेताभ)

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: "मेरे परिवार में 140 करोड़ लोग हैं..." भारतीय श्रमिक से बात करते हुए भावुक हुए पीएम मोदी
Topics mentioned in this article