Father's Day: आप भी फादर्स डे पर भेज दीजिए ये प्यार भरे संदेश, पढ़कर पापा के चेहरे पर आ जाएगी मुस्कुराहट 

Father's Day Wishes: हर साल जून के महीने में मनाया जाता है फादर्स डे. यह एक अच्छा दिन है पापा को यह बताने का कि वे आपके लिए कितने जरूरी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Father's Day Messages In Hindi: पापा को कुछ खास संदेश भेजकर कह दीजिए हैप्पी फादर्स डे.

Father's Day 2023: कहते हैं जीवन में जो स्थान पिता रखते हैं वह और कोई नहीं रख सकता. पापा से बच्चे भी पूरे दिल से प्यार करते हैं और सालभर में ऐसे अनेक मौके होते हैं जब बच्चे पापा को बिना कहे भी अपना प्यार जता देते हैं. लेकिन, फादर्स डे ऐसा दिन है जब पापा को सीधेतौर पर यह बताया जा सकता है कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं बिल्कुल उसी तरह जिस तरह बचपन में कह दिया करते थे. हर साल जून के तीसरे रविवार (Sunday) के दिन पितृदेव दिवस मनाया जाता है. इस साल 18 जून के दिन फादर्स डे है. फादर्स डे को अलग-अलग देशों में अलग-अलग दिनों पर मनाया जाता है. अल्मानक डॉट कॉम के अनुसार, पहली बार फादर्स डे यूनाइटेड स्टेट्स में मनाया गया था जब सैंकड़ों आदमी फेयरमोंट, वेस्ट वर्जिन में मर गए थे. 

पिता के प्रेम (Father's Love), त्याग और बच्चों की जिंदगी में उनकी भूमिका को महत्व देते हुए फादर्स डे मनाया जाता है. यह एक अच्छा दिन है पापा को यह बताने का कि वे आपके लिए कितने जरूरी हैं. पापा चाहे बाहर से कितने ही कठोर नजर आएं लेकिन उनका मन मोम की तरह होता है. यहां कुछ ऐसे ही शुभमाकना संदेश दिए गए हैं जो आप भी अपने पिता को फादर्स डे के दिन भेज सकते हैं और कह सकते हैं हैप्पी फादर्स डे (Happy Father's Day) पापा. 

Father's Day 2023: पापा और बेटे के बीच अक्सर मनमुटाव हो जाता है , जानिए कैसे रोका जा सकता है झगड़ा 

Advertisement

फादर्स डे के शुभकामना संदेश | Father's Day Wishes 

दुनिया में बहुत संघर्ष है
यह मैंने बड़े होकर जाना,
जब बच्चा था
पापा ने हर मुश्किल में मेरा हाथ थामा. 

Advertisement

हैप्पी फादर्स डे पापा! 

हजारों की भीड़ में भी पहचान लेते हैं
पापा कुछ कहे बिना ही सब जान लेते हैं. 
हैप्पी फादर्स डे पापा! 

Advertisement

पापा मिले तो मिला प्यार
मेरे पापा मेरे संसार,
खुदा से मेरी इतनी सी दुआ
मेरे पापा को मिले खुशियां अपार. 
हैप्पी फादर्स डे पापा! 

Advertisement

खुशी का हर लम्हा पास होता है
जब पिता साथ होते हैं. 

हैप्पी फादर्स डे पापा! 

मुझे रख दिया छांव में खुद जलते रहे धूप में
मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में. 

हैप्पी फादर्स डे पापा! 

पिता नीम के पेड़ सा होता है

उसके पत्ते भले ही कड़वे हों

पर वो छाया ठंडी ही देता है.

हैप्पी फादर्स डे पापा! 

जिससे सब कुछ पाया है,
जिसने सब कुछ सिखलाया है,
कोटि कोटि नमन ऐसे पापा को,
जिन्होंने हर पल साथ निभाया है. 

हैप्पी फादर्स डे पापा! 

'जरा हटके जरा बचके' की सक्सेस पार्टी में विक्की-सारा ने मचाया धमाल

Featured Video Of The Day
Atishi On MCD: MCD के 12000 अस्थायी कर्मचारियों को किया जाएगा पक्का, आतिशी ने किया बड़ा ऐलान | AAP
Topics mentioned in this article