Father's Day 2025: फादर्स डे कब है? जानिए इस दिन का इतिहास और इस साल की थीम

Father's Day 2025 Date: आइए जानते हैं इस साल फादर्स डे कब मनाया जाएगा, साथ ही जानेंगे इस दिन का इतिहास.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कब है फादर्स डे 2025?

Father's Day 2025 Date: पिता हमारे जीवन में सबसे खास जगह रखते हैं. वे हमारे पहले शिक्षक, मार्गदर्शक और संरक्षक होते हैं. पिता वो छाया हैं जो हर तूफान से पहले हमारे आगे खड़े हो जाते हैं, जो बिना कुछ कहे हमारी हर जरूरत को समझते हैं. हालांकि, पिता की मेहनत और त्याग अक्सर नजरों से छिप जाती है. इसी कड़ी में हर साल जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है. ये खास दिन हमें अपने पिता के प्रति अपने प्रेम, सम्मान और आभार को व्यक्त करने का खास मौका देता है. इस दिन हम उन अनकहे जज्बातों को शब्दों में पिरोने की कोशिश करते हैं, जो शायद हम रोज की जिंदगी में नहीं कह पाते. ऐसे में आइए जानते हैं इस साल फादर्स डे कब मनाया जाएगा, साथ ही जानेंगे इस दिन का इतिहास.

जामुन के साथ गलती से भी ये 5 चीजें ना खाएं, वरना जहर से कम नहीं है ये सेहत के ल‍िए यह फल

कब है फादर्स डे 2025? (Father's Day Date)

जैसा की ऊपर बताया गया है, फादर्स डे हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को मनाया जाता है. इस साल यानी 2025 में यह दिन 15 जून को मनाया जाएगा. वहीं, भारत से अलग कुछ अन्य देशों जैसे क्रोएशिया, इटली, पुर्तगाल और स्पेन में इसे 19 मार्च को मनाया जाएगा.

फादर्स डे का इतिहास (Father's Day History)

फादर्स डे मनाने की शुरुआत अमेरिका के वॉशिंगटन राज्य के स्पोकेन शहर से हुई थी. साल 1910 में सोनौरा स्मार्ट डॉड नाम की एक महिला ने इस दिन की शुरुआत की थी. सोनौरा ने एक बार मदर्स डे पर एक भाषण सुना और सोचा कि जिस तरह मां को सम्मान मिलता है, वैसे ही पिता को भी मिलना चाहिए.

सोनौरा के पिता ने अकेले ही अपने बच्चों की परवरिश की थी. उन्होंने बच्चों के लिए अपने हर सुख त्याग दिए. ऐसे में अपने पिता से प्रभावित होकर सोनौरा ने फादर्स डे मनाने का फैसला किया. हालांकि, लंबे समय तक यह दिन केवल कुछ जगहों पर ही मनाया जाता था. फिर 1972 में इसे आधिकारिक मान्यता मिल गई और तब से यह पूरे अमेरिका और दुनिया के कई हिस्सों में मनाया जाने लगा.

इस साल की थीम (Father's Day 2025 Theme)

हर साल फादर्स डे की कोई खास थीम होती है, लेकिन 2025 की थीम अभी तक आधिकारिक रूप से घोषित नहीं की गई है. फिर भी, इस दिन का मुख्य उद्देश्य यही रहता है कि हम अपने पिता को उनके प्यार, सहयोग और समर्पण के लिए दिल से धन्यवाद दें.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025 में कौन होगा NDA का CM Face? JDU नेता Rajeev Ranjan ने कह दी बड़ी बात