Fashion Tips: हर लुक के लिए परफेक्ट है Kajol का ये साड़ी फैशन, आप भी ले सकती हैं टिप्‍स

47 साल की उम्र में भी खूबसूरत लुक और फिटनेस (Fitness) से सभी को एंटरटेन (Entertain) करने वाली काजोल फैशन (Kajol Fashion) के मामले में भी किसी से कम नही हैं. काजोल (Kajol) 47 साल की उम्र में भी अपने फैशन को फ्लौंट करती हुईं नजर आती हैं. आप भी काजोल के फैशन को फॉलो कर खुद को एक स्टाइलिश लुक (Stylish Look) दे सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Fashion Tips: 44 की उम्र में भी फैशन के मामले में भी कम नहीं काजोल, आप भी ले सकती हैं टिप्‍स
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • शादी में पहनना है साड़ी तो आपके लिए परफेक्ट हो सकता है काजोल का ये लुक
  • काजोल के लुक से लें फैशन टिप्स और छा जाएं
  • 47 साल की उम्र में भी Kajol की खूबसूरती में नहीं आई कोई कमी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

Fashion Tips: काजोल (Kajol) का साड़ी कैरी करने का अंदाज वाकई खूबसूरत है. 47 साल की उम्र में भी खुबसूरत लुक (Beauty Look) और फिटनेस (Fitness) से सभी को एंटरटेन करने वाली काजोल फैशन के मामले में भी किसी से कम नही हैं. काजोल 47 साल की उम्र में भी अपने फैशन (Fashion) को फ्लौंट करती हुईं नजर आती हैं. साथ ही वे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने वेकेशन और पार्टी लुक की फोटोज भी अपने फैंस के लिए शेयर करती रहती हैं. आज हम आपको उनके कुछ इंडियन लुक के बारे में बताएंगे, जिसे आप भी किसी पार्टी या फैमिली गैदरिंग में पहन सकते हैं. आप भी काजोल (Kajol) के फैशन को फॉलो कर खुद को एक स्टाइलिश लुक दे सकती हैं. अक्सर फंक्शन या पार्टी में औरो से अलग दिखने की चाह में महिलाएं सोचती रहती हैं कि क्या कैरी किया जाये. इसके लिए न जाने कितनी दुकानों के चक्कर काटती हैं और कई ड्रेसेज को ट्राई भी करती हैं, लेकिन सवाल फिर भी वहीं का वहीं रहता है क्या पहने, जिससे स्टाइल से कोई समझौता न करना पड़े. ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Bollywood Actress Kajol) का ये स्टाइल आपकी मदद जरूर कर सकता है.

काजोल (Kajol) की इस तस्वीर को देख शायद आपकी नजर भी उनकी खूबसूरती से न हटा हटे. काजोल ने इस दौरान बालों में गजरा और गोल्ड ज्वैलरी के साथ परफेक्ट ट्रडिशनल लुक (Traditional Look) कैरी किया हुआ था. आने वाले फेस्टिव सीज़न (Festive Season) में आप भी काजोल की तरह इस ट्रडिशनल लुक को कैरी कर सकती हैं.

इस यैलो साड़ी में काजोल (Kajol) को जितना देखो उतना कम है. ये कलर उन पर काफी खिल रहा है. काजोल इस ट्रडिशनल लुक में काफी खूबसूरत दिख रही हैं. बालों में गजरा हाथों में 2 कंगन, गले और कान में मैचिंग गोल्ड ज्वैलरी ने उनके खूबसूरती में चार चांद लगा दिए हैं. आप भी इस लुक को कैरी कर सकती हैं.

Advertisement

इस तस्वीर में काजोल (Kajol) बेहद खूबसूरत ब्लू साड़ी में नजर आ रही हैं. इस दौरान काजोल ने मैचिंग ब्लाउज के साथ टीमअप हुआ था. वहीं, उनकी प्यारी सी स्माइल इस लुक में चार चांद लगा रही थी.

Advertisement

इस समय काजोल (Kajol) ने एक सिंपल ऑफ व्हाइट साड़ी पहनी थी, जिस पर पतला पिंक और यैलो कलर का बॉर्डर था. स्लीक हेयरडू और स्टेटमेंट ज्वैलरी एक्ट्रेस के लुक को पूरा कर रही थी.

Advertisement

इस बेज कलर की प्रिंटेड साड़ी को काजोल ने मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज़ के साथ कैरी किया था. साइड पार्टेड हेयर में एक्ट्रेस बहुत प्यारी लग रही थीं. उन्होंने यहां नो मेकअप लुक (Makeup Look) का विकल्प चुना है.

Advertisement

पिंक और ग्रीन का कॉम्बिनेशन कभी गलत नहीं जाता. यहां देखें पिंक कलर की बनारसी साड़ी में काजोल कितनी हसीन लग रही हैं. पोटली बैग और सॉफ्ट मेकअप के साथ काजोल ने अपने लुक को कम्पलीट किया था, जिसे देख शायद आपकी भी निगाह उन से न हटे.

Featured Video Of The Day
IND Vs PAK BREAKING News: भारत के खिलाफ Pakistan ने Toss जीतकर बल्लेबाजी चुनी | Asia Cup 2025