बॉलीवुड दीवा सोफी चौधरी हमेशा से ही अपने आउटफिट और स्टाइल को लेकर चर्चा में रहती हैं, वहीं सोफी चौधरी का सेंस ऑफ स्टाइल हमेशा बुकमार्क करने लायक रहा है. इस बार सोफी वेडिंग फेस्टिव फैशन लुक में नज़र आईं, उन्होंने इस लुक से अपने फैंस को अपना दीवाना बना लिया. वह इस लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. सोफी चौधरी ने ये अमेजिंग ब्राइट येलो लहंगा डिज़ाइनर गोपी वैद के कलेक्शन से चूज़ किया. हाई वेस्ट लहंगा स्कर्ट में गोल्ड टोन्ड एम्ब्रॉएडर्ड स्टाइल था और उन्होंने इसे एक सुंदर, नॉटेड टॉप के साथ पेयर किया, जिसमें एक प्लंजिंग नेकलाइन और फ्लेयर्ड स्लीव्स दिखाई दे रही थीं. स्टेटमेंट नेकलेस के साथ मिनिमल ग्लैम मेकअप लुक सोफी पर परफेक्ट लग रहा था. वहीं एक्ट्रेस सोफी चौधरी इस लुक के साथ हमें वेडिंग सीजन के लिए इंस्पिरेशन दे रही हैं और ब्राइड्समेड फैशन का गोल सेट कर रही हैं.
सोफी चौधरी का फैशन काफी हटके और बढ़िया है, वह जब भी कहीं स्पॉट होती हैं, तो सबकी नज़रें अपनी तरफ खींच लेती हैं. इस बार भी वह स्टनिंग चेरी रेड लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. इस गॉर्जियस फ्लोरल लहंगे में एम्ब्रॉयडरी का काम था और सोफी ने इसे एक स्ट्रैपी ब्लाउज के साथ पेयर किया था. स्वीटहार्ट नेकलाइन के साथ सोफी का यह लेहंगा उन्हीं की तरह अमेजिंग लग रहा था.
सोफी चौधरी अक्सर हर लुक में परफेक्ट लगती हैं, लेकिन इस ब्लैक मॉडर्न साड़ी में एक्ट्रेस बेहद गॉर्जियस लग रही थीं. उनका ये अट्रैक्टिव लुक उनके फैंस के दिलों में बस गया. सोफी ने एक ड्रेप्ड साड़ी पहनी थी, जिसमें एक चिक स्लिट थी और इसे एक स्ट्रैपी ब्लाउज के साथ पेयर किया था, स्कूप नेकलाइन इस साड़ी को ओर भी खूबसूरत बना रही थी.
सोफी चौधरी अपने एथनिक आउटफिट के साथ काफी एक्सपेरिमेंट करती नज़र आती हैं, वहीं एक और एथनिक स्टाइल में, उन्होंने फ्लोरल लहंगे में कलरपॉप का जलवा बिखेरा. इस लहंगे में ब्लैक बेस के साथ, ऑरेंज और ग्रीन कलर से हैवी एम्ब्रॉयडरी की हुई थी. लहंगा स्कर्ट को उन्होंने ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ पेयर किया. वहीं इस लुक को ओर भी अट्रैक्टिव बनाने के लिए सोफी ने एक्सेसरी में स्लीक चोकर सेट कैरी किया.