चिक मिनी व्हाइट बॉडीकॉन ड्रेस में दिशा पाटनी को देख फैंस हुए उनके दीवाने

बॉलीवुड की फैशन क्वीन दिशा पाटनी ने चिक मिनी व्हाइट ड्रेस में दिखाया अमेजिंग लुक, इंटरनेट पर लगाई आग

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
दिशा पाटनी ने नवंबर में भी दिखाया अपना स्टाइलिश समर लुक
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
चिक मिनी व्हाइट बॉडीकॉन ड्रेस में दिशा पाटनी को देख फैंस हुए उनके दीवाने
दिशा पाटनी ने नवंबर में भी दिखाया अपना स्टाइलिश समर लुक
दिशा पटानी की बॉडीकॉन ड्रेसेस का कलेक्शन सबसे शानदार है

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी हमेशा किसी न किसी वजह से आए दिन लाइमलाइट में बनी रहती हैं. वहीं उनका स्टाइल और उनका फैशन देख लोग भी उनके दीवाने हो जाते हैं. साथ ही बात अगर बॉडीकॉन ड्रेस की आए, तो हम सब ही जानते हैं, कि दिशा पाटनी से बेहतर बॉडीकॉन ड्रेस स्टाइल कोई नहीं कर सकता. वह अक्सर किसी न किसी स्टाइलिश बॉडीकॉन ड्रेस नज़र आती हैं. जिस वजय से फैंस भी उनकी तारीफ करते नहीं थकते. इस बार भी दिशा पाटनी कार्तिक आर्यन के बर्थडे बैश में चिक मिनी व्हाइट बॉडीकॉन ड्रेस में नज़र आईं, उनकी स्वीटहार्ट नेकलाइन और फ्लॉन्सी स्लीव्स वाली स्लिंकी व्हाइट ड्रेसेस शुरू से ही सबका दिल जीतती आई हैं. अपने लुक में उन्होंने सिल्वर हील सैंडल की टाई-अप जोड़ी के साथ सभी का पसंदीदा चैनल क्विल्टेड हैंडबैग का मिनी वर्जन ऐड किया, जिसकी कीमत लगभग 3.5 लाख रुपये है. इसी के साथ उन्होंने अपने लुक को ओर भी अमेजिंग बनाने के लिए, अपने बालों को खुला छोड़ा और मिनिमल मेकअप लुक के साथ विंगड आईलाइनर रखा. रेड लिपस्टिक के साथ दिशा ने अपना यह ग्लैमरस लुक कम्पलीट किया. 

कार्तिक आर्यन की बर्थडे पार्टी के लिए दिशा पाटनी का अमेजिंग लुक

दिशा पाटनी के वॉर्डरोब में बॉडीकॉन ड्रेसेस हमेशा एक मोमेंट होता है. वहीं दिशा पाटनी प्रेस डिनर के लिए भी, एक ब्राउन बॉडीकॉन ड्रेस में काफी गॉर्जियस लग रही थीं. दिशा पाटनी कि यह शॉर्ट सैटिन ब्राउन कोर्सेट ड्रेस बेहद अट्रैक्टिव थीं, इस मिनी ड्रेस में स्वीटहार्ट नेकलाइन थी, वहीं दिशा ने इस ड्रेस के साथ न्यूड मेकअप लुक चूज़ किया. एक्सेसरीज के लिए दिशा पाटनी ने डेलिकेट क्रूसिफ़िक्स पेंडंट और सिल्वर हील्स कैरी की. 

Advertisement

दिशा पाटनी हर बॉडीकॉन ड्रेस में बेहद खूबसूरत और क्लासी लगती हैं, इस बार वह ब्लैक मिनी बॉडीकॉन ड्रेस में नज़र आईं. वहीं दिशा पाटनी अपनी सभी ड्रेसेस में अपना टच ज़रूर देती हैं. ब्लैक ड्रेस के साथ उन्होंने स्मोकी आईज रखी, साथ ही अपने बालों को हल्का कर्ल कर खुला छोड़ा. इस ड्रेस में भी दिशा बेहद गॉर्जियस लग रही थीं. 

Advertisement
Advertisement

दिशा पटानी की बॉडीकॉन ड्रेसेस क्लासी से लेकर फ्लॉन्सी तक होती हैं, वह इन सभी ड्रेसेस में सुपर अमेजिंग और अट्रैक्टिव लगती हैं. उनका हर स्टाइल अपने फैंस को बेहद पसंद आता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: घुटनों पर आया पाकिस्तान, Operation Sindoor से भारत ने क्या हासिल किया?