बीच पर रेड स्विमसूट में सोफी चौधरी के इस ग्लैमरस अवतार पर फिदा हुए लोग

दुबई के बीच पर सोफी चौधरी का अमेजिंग लुक, इंस्टाग्राम पर शेयर की ग्लैमरस पिक्चर्स

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
बीच पर सोफी चौधरी का अमेजिंग लुक (फोटो)

हम सभी जानते हैं, सोफी चौधरी हमेशा से ही काफी स्टाइलिश और अमेजिंग लगती हैं, वहीं बात अगर उनके आउटफिट कि की जाए तो, वह जब भी कहीं स्पॉट होती हैं, अपने फैंस को अपना दीवाना बना लेती हैं. इस बार सोफी चौधरी एक अलग ही अन्दाज़ में सामने आई हैं. बॉलीवुड सेलिब्रिटी ने अपनी कुछ पिक्चर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं, सफेद रेतीले समुद्र तट पर एक अमेजिंग ब्लू स्काई के साथ, उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा, सोफी ब्राइट रेड स्ट्रैपलेस बिकनी पहने हुए दिखाई दे रही हैं, जिसमे सामने की तरफ टाई पैटर्न है. उन्होंने इस रेड बिकनी से साथ मैचिंग रेड बॉटम कैरी किए, साथ ही अपने लुक को ओर भी स्टाइलिश बनाने के लिए, उन्होंने इस आउटफिट के साथ ब्लैक सनग्लासेस कैरी किए. उस बीच पर एक अमेजिंग पोज देते हुए, उन्होंने अपनी पिक्चर को कैप्शन दिया "टेकिंग इट ऑल इन" और आप क्या जानते हैं, ठीक यही हम कर रहे हैं.

सोफी चौधरी का फैशन और स्टाइल काफी हटके है, जो फैंस को भी बेहद पसंद आता है. दुबई की अपनी ट्रिप की इस तस्वीर में, सोफी एक पूल में रेड बिकनी और मैचिंग बॉटम पहने हुए पोज़ देती हैं, यह वही रेड बिकनी है, जो उन्होंने बीच पर कैरी कर अमेजिंग पोज से अपने फैंस के दिलों पर राज किया था. उन्होंने एक रेड सारोंग अपनी कमर पर बंधा हुआ था, वहीं रेड पाउट के साथ उन्होंने इस लुक में एक अट्रैक्टिव फैक्टर जोड़ दिया था. 

Advertisement
Advertisement

क्या आप बिहाइंड-द-सीन देखना चाहते हैं, कि सोफी चौधरी दुबई में क्या कर रही थीं? तो देखिए, वह झरने और स्ट्रोब लाइट में अपने पसंदीदा गाने पर डांस करती नज़र आ रही हैं. वह पूल में काफी एन्जॉय कर रही हैं, साथ ही वह इस आउटफिट में बेहद ग्लैमरस और अट्रैक्टिव लग रही हैं.

Advertisement
Advertisement

Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: Sangam में डुबकी लगाने पहुंचे PM Modi, CM Yogi भी रहे साथ | Prayagraj