नींबू और फिटकरी का मिक्सचर आपके आ सकता है कई काम, जानिए यहां

आइए जानते हैं नींबू और फिटकरी का मिश्रण (Lemon and fitkari mixture health benfits) आपके लिए किन-किन तरीकों से उपयोगी हो सकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इन दोनों का मिश्रण आपके बालों से रूसी की समस्या को कम करेगा.

Lemon and fitkari mixture uses :  विटामिन सी (vitamin c) और सिट्रिक एसिड से भरपूर नींबू और एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लेमेटरी, एंटीबायोटिक (antibiotic), एंटीबैक्टीरियल (antibacterial), एंटीफंगल (antifungal) गुणों से भरपूर फिटकरी आपकी स्किन (skin) और हेयर (hair remedy) को कई तरह से फायदा पहुंचा सकती है. तो बिना देर किए आइए जानते हैं नींबू और फिटकरी (fitkari) का मिश्रण (Lemon and fitkari mixture health benfits) आपके लिए किन-किन तरीकों (how to use fitkari and lemon) से उपयोगी हो सकता है. 

महाकुंभ से जुड़ी सभी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें-

नींबू और फिटकरी मिक्सचर के फायदे - Benefits of lemon and alum mixture

नींबू और फिटकरी आप एक साथ मिक्स करके अपने चेहरे पर लगाते हैं तो फिर यह आपकी स्किन पर जमी डेड स्किन सेल्स को साफ करने में मदद करते हैं. इससे आपके चेहरे से ड्राईनेस दूर होती है और यह आपके फेस की डीप क्लीनिंग करता है. 

आप इस मिश्रण से चेहरे को मसाज देते हैं, तो फिर यह आपके फेस से दाग-धब्बे के निशान को हल्का करने का काम करते हैं. इससे कील मुंहासे की समस्या कम हो सकती है, साथ ही रंगत में भी सुधार आएगा. 

Advertisement

इन दोनों का मिश्रण आपके बालों में चमक जोड़ने का भी काम करता है. फिटकरी और नींबू मिलाकर बालों में लगाने से खोई चमक धीरे-धीरे वापस आने लगती है. साथ ही इससे सफेद और ग्रे हेयर की समस्या भी कम हो सकती है.

Advertisement

इन दोनों का मिश्रण आपके बालों से रूसी की समस्या को कम करेगा. दरअसल, फिटकरी में पाए जाने वाले एंटी-फंगल, एंटी-बैक्टीरियल गुण स्कैल्प में होने वाले बैक्टीरियल इंफेक्शन को कम करता है.

Advertisement

वहीं, आप चेहरे पर फिटकरी और नींबू मिक्स करके लगाते हैं तो यह आपके फेस पर झुर्रियों और फाइन लाइन की समस्या भी कम करने में असरदार हो सकता है. बस आप इसे पैक की तरह कुछ देर चेहरे पर लगाकर रखें और थोड़े समय बाद क्लीन कर लीजिए. आपको फेस पर ताजगी और सॉफ्टनेस महसूस होगी. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.


 


 

Featured Video Of The Day
Holi Celebration 2025: होली और नमाज एक साथ, क्या बोले दिल्ली के लोग? | Ramadan
Topics mentioned in this article