Skin Care Tips: ऐसा भला कौन होगा जो नहीं चाहता कि उसकी स्किन एकदम ग्लोइंग (Glowing) और इसके लिए लोग ना जाने क्या कुछ नहीं करते है. महंगी महंगी स्किन क्रीम (Skin Cream) लगाते हैं या तो फिर पार्लर में जाकर महंगे फेशियल (Facial) लेते हैं, कुछ लोग तो बोटोक्स जैसे स्किन केयर ट्रीटमेंट भी लेते हैं, जो काफी रिस्की माने जाते हैं. लेकिन आज हम आपको बताते हैं घर पर बनने वाले दो आसान फेस पैक जिन्हें लगाकर आप इंस्टेंट ग्लो पा सकते हैं और आपकी स्किन एकदम चांद की तरह चमकती हुई नजर आएगी.
स्किन ब्राइटनिंग फेस मास्क करें ट्राई
इंस्टाग्राम पर shampabeauty.tips नाम से बने पेज पर स्किन ब्राइटनिंग फेस मास्क बनाने का तरीका शेयर किया गया है. यह दो फेस मास्क आपकी स्किन को रिजूवनेट करने का काम करते हैं. चेहरे पर मौजूद दाग धब्बों को कम करते हैं और एकदम ग्लोइंग और चमकदार स्किन आपको देते हैं.
पैक नंबर 1
- एक चम्मच कॉफी
- एक चम्मच एलोवेरा जेल
- एक चम्मच शहद
कॉफी, एलोवेरा और शहद स्किन को ब्राइट करने का काम करते हैं. इसके लिए बराबर मात्रा में कॉफी पाउडर में एलोवेरा जेल और शहद मिलाकर एक पेस्ट बना लें और इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें, इससे आपको इंस्टेंट ब्राइटनेस फेस पर नजर आएगी.
Photo Credit: iStock
पैक नंबर 2
- एक चम्मच चावल का आटा
- एक चम्मच दही
- एक चम्मच कच्चा दूध
दूसरा ब्राइटनेस फेस पैक बनाने के लिए एक चम्मच चावल के आटे में एक चम्मच दही और एक चम्मच कच्चा दूध मिलाकर इसका एक अच्छा सा पेस्ट बना लें और इस पेस्ट को अपने चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगा कर रखें. इसे हल्के हाथों से स्क्रब करते हुए धो लें, यह स्किन को एक्सफोलिएट करने के साथ ही स्किन ब्राइटनिंग का काम भी करता है.
Photo Credit: iStock
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे स्किन ब्राइटनिंग फेस पैक
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए यह दो स्किन ब्राइटनिंग फेस पैक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और 1 लाख 95 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं. कोई इस पैक को बहुत इफेक्टिव बता रहा है, तो कोई पूछ रहा है कि क्या हम इस पैक का इस्तेमाल रोज कर सकते हैं? तो आपको बता दें कि आप इन दोनों फेस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में 2 से 3 बार आसानी से किया जा सकता है, यह बहुत ही रिफ्रेशिंग और स्किन को रिजूवनेट करने वाले फेस पैक हैं.