Skin Care: त्वचा हर दिन कई दिक्कतों से लड़ती है. कभी धूप तो कभी प्रदूषण और खराब मौसम का प्रभाव भी सबसे पहले त्वचा पर ही पड़ता है. वहीं, बहुत ज्यादा ट्रैवल करने पर या शरीर का हार्मोनल बैलेंस बिगड़ने पर भी त्वचा प्रभावित होती है और बेजान (Dull Skin) नजर आने लगती है. ऐसे में स्किन के इस बेजानपन को दूर करने और चेहरे को एकबार फिर निखारने के लिए घर पर कुछ फेस पैक्स तैयार किए जा सकते हैं और चेहरे पर लगा सकते हैं. ये प्राकृतिक फेस मास्क (Face Mask) स्किन को हाइड्रेट करने से लेकर निखारने तक में असरदार होते हैं और त्वचा को अंदरूनी और बाहरी दोनों रूपों में फायदा देते हैं. यहां जानिए इन फेस मास्क को बनाने के तरीके.
डायबिटीज के मरीज नाश्ते में खा सकते हैं ये 5 चीजें, कंट्रोल में रहेगा ब्लड शुगर लेवल
बेजान त्वचा को निखारने के लिए फेस मास्क | Face Masks To Brighten Dull Skin
हल्दी का फेस मास्क- हल्दी औषधीय गुणों से भरपूर होती है और त्वचा की कई दिक्कतों को दूर करने में अच्छा असर दिखाती है.
- हल्दी का फेस मास्क बनाने के लिए एक कटोरी में एक चम्मच हल्दी और एक चम्मच ही शहद डालकर मिला लें.
- इस पैक (Face Pack) को मिक्स करके चेहरे पर लगाएं और 15 से 20 मिनट लगाए रखने के बाद धोकर हटा लें.
- यह फेस मास्क चेहरे को जरूरी नमी भी देता है और निखार भी.
- इस फेस मास्क को बनाने के लिए एक छोटे टमाटर को पीसकर उसमें 2 चम्मच दूध मिला लें.
- इसे चेहरे पर लगाकर 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर धोकर साफ कर लें.
- यह फेस मास्क चेहरे से टैनिंग (Tanning) हटाने में असरदार होता है.
- हफ्ते में एक बार यह फेस मास्क चेहरे पर लगाया जा सकता है.
- स्किन पर जमी डेड स्किन सेल्स को हटाकर त्वचा क्लेंज करने के लिए इस फेस मास्क को लगाएं.
- फेस मास्क बनाने के लिए ओट्स को पीसकर इसमें जरूरत के अनुसार दही मिला लें.
- चाहे तो इसमें थोड़ा सा शहद भी मिला सकते हैं.
- तैयार फेस मास्क को चेहरे पर लगाकर 15 मिनट रखें और चेहरा धोकर साफ कर लें.
- स्किन पर बेदाग निखार नजर आने लगता है.
- स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए कॉफी का फेस पैक (Coffee Face Pack) भी लगाया जा सकता है.
- इस फेस पैक को बनाने के लिए पिसी हुई कॉफी में एक से डेढ़ चम्मच शहद मिलाएं.
- इस फेस मास्क को हल्के गीले चेहरे पर 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें.
- यह फेस मास्क स्किन को निखारता है और अशुद्धियों को दूर करता है.
- इसे हफ्ते में एक या 2 बार लगाया जा सकता है.
- त्वचा के रूखेपन और बेजानपन को दूर करने के लिए पपीते का फेस मास्क लगा सकते हैं.
- 2 चम्मच पिसे हुए पपीते में एक चम्मच शहद मिलाकर फेस मास्क तैयार करें.
- इस फेस मास्क को चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद हल्के हाथों से छुड़ाकर धो लें.
- चेहरे पर चमक नजर आने लगती है और त्वचा मुलायम भी बनती है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.