हल्दी में इन चीज़ों को मिलाकर लगाने से आईब्रो के हल्के बाल हो जायेंगे काले घने, पतली eye brow से मिल जायेगा छुटकारा

Best remedy for thick eyebrow : यह देसी नुस्खा बहुत ही असरदार है जिसको आप हफ्ते में 2 बार अप्लाई कर लेती हैं तो इसका रिजल्ट जल्दी ही आपको नज़र आने लग जाएगा.

Advertisement
Read Time: 23 mins
Desi nuskha - आईब्रो को हर 3 सप्ताह पर ट्रिमिंग कराकर भी उनकी ग्रोथ को अच्छी कर सकती हैं.

Eyebrow kale karne ka nuskha : कुछ लोगों की भौहें के बाल बहुत पतले होते हैं और ग्रोथ भी बहुत धीमी. जिसके कारण आइब्रो को अच्छी शेप नही मिल पाती है. ऐसे लोगों के लिए हम यहां पर बहुत ही आसान नुस्खा बताने वाले हैं जिससे आईब्रो काली घनी हो जायेगी और ग्रोथ भी अच्छी होगी. यह देसी नुस्खा (desi nuskha Eye brow ke liye) बहुत ही असरदार है जिसको आप हप्ते में 2 बार अप्लाई कर लेती हैं तो इसका रिजल्ट जल्दी ही आपको नज़र आने लग जाएगा. तो आइए आपको बताते हैं हल्दी में क्या मिलाकर आईब्रो पर लगाना है. 

आईब्रो कैसे करें काली और घनी | how to get thick and black eyebrow 

नुस्खा 1

आपको 2 चुटकी हल्दी लेनी है उसमें एलोवेरा जेल, कॉफी पाउडर अच्छे से मिक्स करके अपनी आईब्रोज पर लगा लीजिए. अब आप इस मिश्रण को 10 मिनट लगाकर छोड़ दीजिए सूखने के लिए. फिर साफ पानी से धो लीजिए. इसमें इस्तेमाल की गईं सामग्री आइब्रो ग्रोथ के लिए अच्छी मानी जाती हैं. 

Advertisement
नुस्खा 2

आप वैसलीन से भी अपनी आइब्रो को काली घनी बना सकती हैं. आपको रोज रात में इससे अपनी भौंहों को मसाज देना है. फिर सुबह में आप साफ पानी से इसे धो लीजिए. इस नुस्खे को आप रोज करें अप्लाई. 

Advertisement
नुस्खा 3

वहीं, आप जैतून तेल से रोज रात में आइब्रो की मालिश करें. इससे भी भौंहें काली घनी हो जाएंगी. जैतून तेल हेयर ग्रोथ के लिए बेस्ट तेल है. आप रोज आईब्रो पेंसिल भौंहों पर इस्तेमाल करें इससे भी अपकी आईब्रो काली हो जायेंगी.

Advertisement
नुस्खा 4 

इसके अलावा आईब्रो को हर 3 सप्ताह पर ट्रिमिंग (triming benefits for eyebrow)कराकर भी उनकी ग्रोथ को अच्छी कर सकती हैं. आंखो के ऊपर ग्रीन टी बैग लगाकर भी आप अपनी भौंहों के हल्के रंग को काला कर सकती हैं.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Team India Victory Parade: Wankhede Stadium जा रही T20 World Cup विजेता टीम का ये Video Viral हो गया
Topics mentioned in this article