Herbal dye recipe for long lasting hair colour: आजकल बालों के समय से पहले सफेद होने की समस्या आम है. बहुत से लोग इस प्रॉब्लम से काफी परेशान रहते हैं. अधिकतर लोग बालों में असमय आने वाली सफेदी को छिपाने के लिए हेयर कलर (Hair colour) या डाई का यूज करते हैं. हालांकि यह उपाय महंगा होने के साथ साथ टिकाऊ भी साबित नहीं होता है. इसकी सबसे बड़ी समस्या है कि कलर या डाई करने के दो तीन दिन बाद ही बालों के रूट्स में सफेदी नजर आने लगती है और लोगों को बार बार हेयर कलर करना पड़ता है.
बालों को बार बार कलर करने से उसमें यूज किए गए कैमिकल्स को बालों से लेकर सेहत पर भी असर पड़ता है. बाजार में मिलने वाले हेयर कलर और डाई में कई तरह के कैमिकल्स मिलाए जाते हैं और वे सेहत पर असर करते हैं. इससे बचने के लिए बालों को नेचुरली काला करने के उपाय आजमाए जा सकते है. आइए जानते है चाय पत्ती और मुर्दा सिंगी से तैयार ऐसा नुस्खा जो न सिर्फ बालों को प्राकृतिक रूप से काला कर देगा बल्कि छह माह तक बालों से कलर भी नहीं उतरेगा आइए जानते हैं बालों को लंबे समय तक काला (long lasting hair colour) रखने वाला नैचुरल नुस्खा (herbal hair dye) ….
महाकुंभ में होने जा रहे हैं शामिल तो प्रयागराज के इन 5 फेमस मंदिरों के जरूर करें दर्शन
नुस्खें के लिए सामग्री
- दो चम्मच चाय पत्ती
- 100 ग्राम मेहंदी पाउडर
- चौथाई चम्मच मुर्दा सिंगी
- जरूरत के अनुसार सरसो तेल
- मुर्दा सिंगी किसी भी पंसारी के दुकान पर आसानी में मिल जाता है या इसे ऑन लाइन भी मंगवाया जा सकता है.
तैयार करने की विधि
सबसे पहले एक बाउल में दो चम्मच चाय पत्ती को पीसका डाल दें. अब इसमें सौ ग्राम मेहंदी पाउडर, खाने का चूना और मुर्दा सिंगी डालकर अच्छे से मिला लें. इस पेस्ट में जरूरत के अनुसार सरसो का तेल मिलाएं और ऐसा घोल तैयार करें जो न ज्यादा गाढ़ा और न ही ज्यादा पतला हो. इस घोल को बालों पर लगाएं और आधे घंटे तक सूखन के लिए छोड़ दें. बाद में नॉर्मल पानी से हेयर वॉश करें. इस पेस्ट से आपका हर बाल काला हो जाएगा.
कैमिकल के असर से मुक्ति
इस पेस्ट में किसी तरह के कैमिकल के नहीं होने के कारण बालों को कलर करने के कारण होने वाले कैमिकल के असर से मुक्ति मिल सकती है. बालों को कलर करने के साथ साथ यह नुस्खा बालों को चमकदार और सिल्की भी बना देगा.
क्या होती है मुर्दा सिंगी
मुर्दा सिंघी पत्थर की तरह नजर आने वाली एक खास प्रकार की जड़ी बूटी होती है सुंदरता बढ़ाने के लिए इसका उपयोग काफी लंबे समय से किया जाता रहा है. यह बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है. इसमें मौजूद नैचुरल मिनरल्स बालों को पोषण देते हैं जिससे बाल हेल्दी हो जाते हैं. इसके अलावा मुर्दा सिंगी का उपयोग स्किन से संबंधित समस्याओं जैसे पिंपल्स, एक्ने, गहरे दाग, एक्जिमा और सूजन को हटाने के लिए भी किया जाता है. मुर्दा सिंघी के उपयोग से बालों की जड़ें मजबूत होती है. इससे हेयर फॉल की समस्या कम होती है. यह स्कैल्प को साफ अच्छे से साफ कर देता है जिससे डैंड्रफ जैसी समस्याएं कम होती हैं. इसे नारियल या जैतून के तेल के साथ मिलाकर बालों की जड़ों में अच्छी तरह से मालिश करने से बालों की हेल्थ में सुधार होता है.
सावधानी
मुर्दा सिंघी में सीसा की कुछ मात्रा होती है इसलिए इसका यूज बहुत कम मात्रा में करना चाहिए. इसका उपयोग केवल बाहर की तरफ ही करना चाहिए. बॉडी के अंदर जाना खतरनाक साबित हो सकता है. जिन्हें स्किन से संबंधित जलन या एलर्जी जैसी परेशानी हो उन्हें इसके यूज से बचना चाहिए.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.