क्रिकेटर मोहम्मद शमी के घने और शाइनी बाल कैसे उग आए, जानना चाहते हैं राज तो ये है वह कमाल

Mohammed shami direct hair transplant : आइए हम आपको बताते हैं कि मोहम्मद शमी ने क्या करवाया है जिससे उनके सिर पर इतने बाल आ गए हैं. दरअसल मोहम्मद शमी ने हेयर ट्रांसप्लांट करवाया है. उन्होंने डायरेक्ट हेयर ट्रांसप्लांट तकनीक से ये करवाया है. आपको बताते हैं कि ये ट्रांसप्लांट क्या है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Mohammed shami hair secret : मोहम्मद शमी ने यह तरीका है अपनाया.

Hair Transplant: क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने हर किसी को अचानक से चौंका दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें उनके घने बाल और हेयरलाइन नजर आ रही है. जिसे देखकर लोग चौंक गए हैं और सोच में पड़ गए हैं कि आखिर अचानक से मोहम्मद शमी के सिर पर इतने बाल कहां से आ गए क्योंकि कुछ दिनों पहले की तस्वीर देखो तो उसमें उनके सिर पर कम बाल और हेयरलाइन भी गायब सी होती नजर आ रही थी. फिर अचानक ने एक तस्वीर सामने आ गई है. हर कोई सोच में पड़ गया है कि आखिरकार उन्होंने ऐसा क्या करवाया है. तो आइए हम आपको बताते हैं कि मोहम्मद शमी ने क्या करवाया है जिससे उनके सिर पर इतने बाल आ गए हैं. दरअसल मोहम्मद शमी ने हेयर ट्रांसप्लांट करवाया है. उन्होंने डायरेक्ट हेयर ट्रांसप्लांट तकनीक से ये करवाया है. आपको बताते हैं कि ये ट्रांसप्लांट क्या है.

इस एक ट्रिक से पता चलेगा खीरा कड़वा है या मीठा, खरीदने से पहले जान लें पहचानने का यह तरीका


 

क्या होता है डायरेक्ट हेयर ट्रांसप्लांट


इस ट्रांसप्लांट में सिर के एक हिस्से से बाल निकालकर सर्जरी के जरिए उस एरिया में लगा दिया जाता है जहां पर बाल कम होते हैं या कह सकते हैं गंजेपन की शिकायत होती है. ये ट्रांसप्लांट पूरे सिर को प्रभावित करता है. अगर आपको बाल झड़ने के साथ हेयरलाइन कम होने की समस्या हो तभी ये ट्रांसप्लांट काम करता है.

कौन लोग करा सकते हैं ये ट्रांसप्लांट

Advertisement


ऐसा जरूरी नहीं है कि हर कोई ये ट्रांसप्लांट करवा सके. एक्सपर्ट्स की माने तो जिन लोगों को पिछले 5 सालों से मेल पैटर्न हेयर लॉस की शिकायत हो वो ही लोग इसे करवा सकते हैं. साथ ही अगर हेयर ट्रीटमेंट के बाद भी अगर आपको फायदा नहीं हो रहा है तो उनके लिए भी डायरेक्ट हेयर ट्रांसप्लांट फायदेमंद साबित हो सकता है.

Advertisement

Advertisement


बालों का वॉल्यूम बढ़ा देती है


डायरेक्ट हेयर ट्रांसप्लांट टैक्नीक में गंजेपन की शिकायत दूर होती है. साथ ही बालों का वॉल्यूम बढ़ जाता है. इसे करते समय इस बात का ध्यान रखा जाता है कि आपके बालों की डेंसिटी मेल खाए.
 

Advertisement

सर्जरी से पहले करना होगा ये काम


अगर आप डायरेक्ट हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी करवा रहे हैं तो इसके लिए आपको कम से कम 15 दिन पहले स्मोकिंग और ड्रिंकिंग का आदत छोड़नी होगी क्योंकि ये चीजें सर्जरी के प्रभाव को कम कर सकती हैं साथ ही इसकी वजह से साइड इफेक्ट भी बढ़ सकते हैं.

Nutritionist के बताए 10 आसान Tips से कभी नहीं बढ़ेगा घटाया हुआ वजन

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: Kuwait में भारतीय श्रमिकों से कुछ यूं मिले PM मोदी, जानें क्या-क्या बातें हुई
Topics mentioned in this article