रेड कार्पेट मोमेंट्स के लिए फैशनेबल है ईशा गुप्ता का वन शोल्डर वाइन गाउन

ईशा गुप्ता एक रेड कार्पेट ब्यूटी क्वीन हैं और अपने वाइन कलर के गाउन में वह पहले से कहीं ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
ईशा गुप्ता वाइन गाउन में खूबसूरत लग रही हैं
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ईशा गुप्ता वाइन गाउन में बेहद खूबसूरत नज़र आ रही हैं
वह अपने शानदार अंदाज से हर लुक को स्टाइलिश बना देती हैं
ईशा गुप्ता का फैशन गेम हमेशा पॉइंट पर रहता है

बॉलीवुड एक्ट्रेसेस आए दिन कई फैशनेबल आउटफिट्स में नज़र आ जाती हैं. वहीं इस बार एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने एक खूबसूरत गाउन से हमारा ध्यान अपनी ओर खींच लिया. एक्ट्रेस ने एक शीक वाइन शेड गाउन पहना था. उनका यह आउटफिट बेहद शानदार था. उनकी इस वन शोल्डर ड्रेस में डीप नेकलाइन थी, साथ ही इस ड्रेस का दुपट्टा स्टाइल बेहद स्टाइलिश था. ड्रेस का एक तरफा गॉर्जियस स्लिट स्टाइल लुक को निखारने के लिए परफेक्ट था. स्लीक और लाइट डायमंड वाली उनकी स्टेटमेंट एक्सेसरीज़ चॉइस लुक के लिए एकदम परफेक्ट थे. उन्होंने अपने लुक को सिल्वर मेटैलिक हील्स के साथ पूरा किया था.

ईशा गुप्ता एक बेहतरीन फैशनिस्टा हैं और उनके अलग-अलग आउटफिट्स इस बात का सबूत हैं. अपने शानदार रेड-कार्पेट गाउन से लेकर बिकनी स्टाइल तक, जब फैशन की बात आती है तो उनके पास काफी विकल्प होते हैं. बावजूद इसके वह एक शानदार ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट में लोगों को आकर्षित कर रही हैं. यहां उन्होंने एक ड्रामेटिक आइवरी टॉप पहना है, जो स्कर्ट के साथ फिटेड है. खूबसूरत वन शोल्डर स्टाइल में रफ़ल डिटेलिंग थी जिसने स्टाइल में कुछ ड्रामा जोड़ा.

Advertisement

Advertisement

एक्ट्रेस ईशा गुप्ता एक खूबसूरत, सिल्वर गाउन में डायमंड की तरह चमक रही हैं. जेनी पैकहम एनसेंबल में, ईशा गुप्ता बिल्कुल रॉयल लग रही थीं. एनसेंबल में एक स्कूप नेकलाइन थी, जिसने पूरे लुक को शानदार बना दिया था. इसके साथ उन्होंने लाइट डायमंड एक्सेसरीज़ कैरी की थी.

Advertisement
Advertisement

एक अच्छा ब्लैक सिल्हूट किसी भी दिन को अमेज़िंग बना सकता है. ब्लैक कलर की खूबसूरत ड्रेस में ईशा स्टनिंग लग रही हैं. ड्रेस में साइड स्लिट के साथ हाई नेकलाइन थी. ईशा ने अपने आउटफिट को शीक और सिंपल रखा था, लाइट एक्सेसरीज़ और हाई बन हेयर स्टाइल में एक्ट्रेस जच रही थी.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: क्या NCP के Sharad और Ajit गुट आएंगे एक साथ? | NDTV Election Cafe
Topics mentioned in this article