Happy Eid-Ul-Adha Mubarak Wishes: बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा...यहां से चुनकर अपनों को भेजें बकरीद की मुबारकबाद

Eid-Ul-Adha Mubarak: यहां हम आपके लिए बकरीद के कुछ चुनिंदा बधाई संदेश और तस्वीरें लेकर आए हैं. इन संदेशों को अपनों को भेजकर आप खास अंदाज में ईद की मुबारकबाद दे सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं इनपर-

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ये संदेश और फोटोज भेजकर अपनों को कहें- 'बकरीद मुबारक'

Happy Eid-Ul-Adha Wishes: ईद अल-अज़हा मुस्लिम धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है, इसे बकरीद भी कहा जाता है. इस त्योहार को कुरबानी का प्रतीक माना जाता है. वहीं, इस साल भारत में बकरीद का पर्व कल यानी 7 जून को मनाया जाएगा. ऐसे में त्योहार को लेकर अभी से रोनक देखने को मिल रही है. लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं, इसके साथ ही सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को बधाई देने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है. ऐसे में अगर आप भी अपने अपनों को बकरीद की मुबारकबाद भेजना चाहते हैं, तो यहां हम आपके लिए कुछ चुनिंदा संदेश और तस्वीरें लेकर आए है. आप इन्हें व्हाट्सएप, सोशल मीडिया या एसएमएस के जरिए अपनों को भेज सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं इनपर-

Eid-al-Adha Mehndi Designs 2025: ईद पर हाथों में लगाएं ये ट्रेंडी मेहंदी, इन ट्रिक से लाल-सुर्ख हो जाएंगे हाथ, दिनों तक नहीं छूटेगा रंग

ये संदेश और फोटोज भेजकर अपनों को कहें- 'बकरीद मुबारक'

तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाएं,
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,
आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ कबूल हो जाए.

ईद अल-अज़हा मुबारक

Advertisement
 

ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां,
ईद मिटा देती है इंसान की दूरियां,
ईद है खुदा का एक नायाब तबारक,
इसलिए कहते हैं ईद मुबारक.

Happy Eid-Ul-Adha 

Advertisement
 

ऐ चांद उनको मेरा ये पैगाम कहना,
खुशी का दिन और हंसी की शाम कहना,
जब देखें बाहर आकर वो तुझे,
मेरी तरफ से मेरे अपने को ईद मुबारक कहना.

बकरीद मुबारक

Advertisement

हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा,
मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा,
फना हो लब्ज-ए-गम यही है दुआ,
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा.

आप सभी को ईद मुबारक

Advertisement
 

चुपके से चांद की रोशनी छू जाए आपको,
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको,
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से,
हमारी दुआ हैं इस बकरा ईद वो मिल जाए आपको.

 

नजराना जन्नत से आया है,
खुशियों का खजाना संग लाया है,
दिल की दुआ है कुबूल हो हर आरजू,
बकरीद मुबारक का फरमान आया है.

बकरीद मुबारक

 

तुम्हारी हर ख्वाहिश खुदा मंजूर करे,
हर कदम पर उसकी रजा मिले,
गम का नामोनिशान मिट जाए,
बस रहमत-ए-खुदा बरसती रहे.

Happy Eid-Ul-Adha

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.


 

Featured Video Of The Day
Kolkata Gangrape Case: Crime Scene Recreate के लिए चारों आरोपियों को Law College लेकर गई पुलिस
Topics mentioned in this article