Eid 2023 : पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर ( Hania Aamir) ने अपने सिग्नेचर लुक से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. इन दिनों हानिया अपने मेकअप लुक की वजह से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. ऐसे में ईद के मौके पर क्यों न आप भी उनके इस वायरल लुक को रीक्रिएट करके अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाएं. चलिए जानते हैं हानिया के मेकअप लुक की खासियत क्या है. आपको बता दें कि हनिया ने ट्रेंडिंग लुक मिनिमल को फॉलो किया है, जो सिंपल और सोबर लुक देता है.
- आपको बता दें कि हानिया ने मिनिमल लुक के साथ चमकीले रंग की कोरल लिपस्टिक कैरी किया है, जो उनकी सुंदरता में चार चांद लगाने का काम कर रहा है. उन्होंने इस लुक को कैरी करके लुक को स्पिन देने का काम किया है.
हानिया मेकअप लुक को ऐसे करें रिक्रिएट
- सबसे पहले तो आप चेहरे को अच्छे से साफ कर लीजिए. फिर स्किन को अच्छे से मॉइश्चराइज करिए. इससे आपका मेकअप नेचुरल लगेगा. यह मेकअप का जरूरी हिस्सा है.
- इसके बाद आप अपनी स्किन टाइप को ध्यान में रखकर फाउंडेशन को अप्लाई करें. यह आपकी स्किन को ग्लोइंग और शीर लुक देगा. कोई भी स्किन टाइप का फाउंडेशन चेहरे पर ना लगाएं.
- ब्लश सबसे अहम किरदार निभाता है मेकअप में. पहले डब्ल्यू फॉर्म में क्रीम ब्लश लगाएं और फिर इसे लंबे समय तक चलने के लिए पाउडर ब्लश से लॉक कर दीजिए.
- इसके बाद आप मिनिमल स्लीक आईलाइनर लगाएं. फिर मस्कारे से पलकों को कोट करें. इससे आपकी आंखों को वॉल्यूम मिलेगा. तो अब इस लुक को फॉलो करके खुद को खूबसूरत बनाएं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
"मैं अहंकार नहीं रखती :" अपनी सफलता पर बोलते हुए प्रियंका चोपड़ा
.