Eid Mehndi: ईद (Eid Al-Fitr 2025) का त्योहार आने में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं. इस साल 31 मार्च या 1 अप्रैल को ईद मनाई जा सकती है. ऐसे में लोगों ने त्योहार को लेकर अभी से तमाम तैयारियां शुरू कर दी हैं. गौरतलब है कि ईद मुस्लिम समुदाय के लोगों के प्रमुख त्योहारों में से एक है, जिसे वे खूब धूमधाम के साथ मनाते हैं. खासकर महिलाएं इस दिन खूब सजती सवरती हैं. ज्यादातर महिलाएं ईद के मौके पर अपने हाथों में महंदी भी लगवाती हैं. अगर आप भी इन्हीं महिलाओं में से एक हैं और चाहती हैं कि आपकी मेहंदी ईद के बाद भी लंबे समय तक बनी रहे, तो इसके लिए आप अपनी मेहंदी में एक खास चीज मिला सकते हैं. आइए जानते हैं क्या है ये खास चीज, साथ ही एक नजर डालेंगे ईद के कुछ लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन्स पर-
मेहंदी लगाने से पहले मिला लें ये खास चीज (Dark Mehndi Tips)
कई बार हाथों में खूबसूरत मेहंदी लगाने के बाद ये ठीक तरह से रचती नहीं है या मेहंदी का रंग उतना डार्क नहीं निकलता है. ऐसे में हाथ फीके नजर आने लगते हैं. इस परेशानी से बचने के लिए आप मेहंदी लगाने से पहले इसमें चायपत्ती का घोल मिला सकती हैं. चायपत्ती में टैनिन होते हैं, जो मेहंदी के रंग को गहरा और स्थायी बनाने में मदद करते हैं. यानी मेहंदी में चायपत्ती का घोल मिलाकर लगाने से इसका कलर डार्क हो सकता है, जिससे ये आपके हाथों पर लंबे समय तक रहेगी.
क्या तुलसी में रोज पानी डालना चाहिए? बार-बार सूख जाता है पौधा तो जान लें
यहां देखें ईद के कुछ लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन्स-
अगर आपको हाथों में भरी-भरी मेहंदी पसंद है, तो आप इन डिजाइन्स में से किसी एक को चुन सकती हैं.
वहीं, अगर आप कोई मिनिमलिस्टिक डिजाइन चाहती हैं, तो इनमें से किसी एक को चुन सकती हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.