Eid 2025: ईद पर आप भी बॉलीवुड की इन अदाकाराओं की तरह हो सकती हैं तैयार, यहां से लें Eid Looks के आइडियाज 

Eid Look Ideas: हर साल ईद आने से पहले बस एक बात की उलझन रहती है कि तैयार किस तरह हुआ जाए. ऐसे में यहां दिए सेलेब्रिटी लुक्स से आप भी आउटफिट से लेकर मेकअप तक का आइडिया ले सकती हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Celebrity Inspired Eid Looks: ईद पर इस तरह सज-संवर सकती हैं आप भी. 

Eid 2025: माह-ए-रमजान खत्म होते ही ईद मनाई जाएगी. ईद उल-फितर इस साल चांद के दीदार के बाद 31 मार्च या 1 अप्रैल के दिन मनाई जाएगी. इसे मीठी ईद भी कहा जाता है. ईद के मौके पर हर तरफ जश्न का माहौल होता है. इस त्योहार पर लड़कियों को संजना-संवरना भी बेहद अच्छा लगता है. ईद के लिए एक से बढ़कर एक कपड़े खरीदे जाते हैं, मैचिंग सैंडल्स ली जाती हैं, झुमके और मेकअप के साथ-साथ हेयर एक्सेसरीज खरीदकर लाए जाते हैं. लेकिन, अक्सर ही ईद का पूरा लुक (Eid Look) डिसाइड करने में दिक्कत आती है. क्या पहना जाए, किस तरह के बाल बनाए जाएं और मेकअप कैसा रखें यह सोचने में दिक्कत होती है. ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के ईद लुक्स से आइडिया लिया जा सकता है. ये लुक्स देखने में खूबसूरत भी हैं और आप पर भी खूब फबेंगे. 

मोनालिसा की ग्लोइंग स्किन का राज है यह स्किन ट्रीटमेंट, वीडियो में देखिए वायरल गर्ल का मेकओवर

सेलेब्रिटी इंस्पायर्ड ईद लुक्स | Celebrity Inspired Eid Looks 

संजीदा शेख के इस लेटेस्ट लुक को आप भी ईद पर स्टाइल कर सकती हैं. संजीदा इस लुक में मस्टर्ड येलो कलर का कुर्ता पहने नजर आ रही हैं. संजीदा के लुक की एक खासियत है कि वे लाइट और नो मेकअप लुक में बेहद खूबसूरत नजर आती हैं. संजीदा की सादगी ही उनके लुक पर चार-चांद लगा देती है. अपने लुक को पूरा करे के लिए संजीदा ने बालों को स्लीक लुक में रखा है. एक्सेसरीज में संजीदा इयरिंग्स और चोकर नेकलेस पहने नजर आ रही हैं. 

करीना कपूर (Kareena Kapoor) का यह काफ्तान लुक भी ईद के लिए परफेक्ट है. करीना ने इस काफ्तान स्टाइल ड्रेस को एंब्लिश्ड मोजड़ी के साथ स्टाइल किया है. पिंक कलर की यह एंब्लिश्ड काफ्तान ड्रेस बेसिक से हटकर है. अपने मेकअप को करीना ने ग्लोइंग रखा है और बालों को खुला स्टाइल किया है. 

हुमा कुरैशी के इस लुक को देखकर मुंह से तारीफ के अलावा और कुछ नहीं निकलता. हुमा ने इस ऑरेंज और बर्न्ट ऑरेंज कलर के शरार को बड़े ही खूबसूरत अंदाज में पहना है. वहीं, हुमा के नेट के दुपट्टे में लटकन लगी है. इस वी नेक के कुरते के फुल स्लीव्स हैं जिनपर गोटापट्टी लगी है. बालों को हुमा ने मैसी लुक दिया है, मेकअक शिम्मरी रखा है और एक्सेसरीज में ऑवरसाइज्ड इयरिंग्स, कंगन और रिंग्स कैरी किए हैं. 

Advertisement

सोहा अली खान (Soha Ali Khan) पिछली ईद पर इस सूट को पहने नजर आई थीं. सोहा ने बेटी के साथ ट्विनिंग करते हुए इस आउटफिट को पहना है. सोहा के इस पिंक सूट पर मोटी गोटे की पट्टी लगी है, कानों में सोहा ने बड़े झुमके पहने हैं और मेकअप को बेहद लाइट रखा है. शिम्मरी आइशैडो और लाइट पिंक लिप्सटिक लगाकर सोहा ने अपने लुक को कंप्लीट किया है. साथ ही, सोहा ने इस लुक में बालों को खुला रखा है. 

Advertisement

अगर आप ईद पर शरारा पहनने के बारे में सोच रही हैं तो फातिमा सना शेख के शरारा लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं. इस डार्क कलर के शरारा को सना ने बिना किसी हैवी एक्सेसरी के कैरी किया है. एक्सेसरीज में सना इयरिंग्स पहने नजर आ रही हैं. बालों को सना ने स्लीक लुक दिया है और मेकअप को पिंक रखा है. 

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Patna Breaking News: पटना के अटल पथ पर लोगों का भारी हंगामा, पुलिस की एस्कॉर्ट गाड़ी पर किया हमला
Topics mentioned in this article