घर का गंदा सोफा मांग रहा है सफाई तो इस तरह कीजिए ड्राई क्लीन, बिना पानी के मिनटों में जाएगा चमक

Sofa Cleaning Tips: सोफे की सफाई पानी से नहीं की जा सकती है. ऐसे में इन स्टेप्स को फॉलो करके सोफे के कपड़े को आसानी से ड्राई क्लीन किया जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Sofa Cleaning at home: कम पैसे में घर पर ही ड्राई क्लीन करें अपना सोफा.

Sofa Dry Cleaning at Home : त्योहारों का मौसम आ रहा है. ऐसे में देश के हर घर में साफ-सफाई का काम जोरों-शोरों से शुरू होगा. गेस्ट रूम (Guest Room) में या बेडरूम (Bedroom) में रखा सोफा (Sofa) सिर्फ होली-दिवाली पर ही साफ होता है. ज्यादातर आपके घर के सोफे पर कपड़ा या रेक्सीन (Rexene) या लेदर (Leather) चढ़ा होता हैं. इनकी सफाई पानी से नहीं की जा सकती हैं. ऐसे में अगर आप अपने सोफे को घर पर ही ड्राई क्लीन (Dry Clean) करना चाहते हैं तो इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.

ऐसे करें अपने सोफे को ड्राई क्लीन (Dry Clean your Sofa in these steps)

  • सबसे पहले अपने सोफे का कवर और कुशन हटाकर उसे किसी कॉटन (Cotton) की मदद से अच्छी तरह रगड़कर साफ कर लें. इससे सोफे पर जमा धूल हट जाएगा.

  • अब किसी बड़े बर्तन में एक लीटर ठंडा या नॉर्मल पानी लें. इसमें 2 चम्मच बेबी शैंपू (Baby Shampoo) या माइल्ड शैंपू (Mild Shampoo) डालें. फिर 1 चम्मच नींबू का रस (Lemon Juice) डालकर अच्छी तरह मिला लें. 

  • इस मिक्स से किसी स्पॉन्ज (Sponge) या स्कॉच ब्रश (Scotch Brush) की मदद से सोफे को हल्के हाथों से साफ करें. अगर आपके सोफे पर सिंथेटिक कपड़ा लगा है तो इसपर हल्के स्पॉन्ज की मदद लें.इससे आप सोफे के हैंडरेस्ट, हेड एरिया, जैसी जगहों को साफ कर सकते हैं.

  • अब साफ पानी में कॉटन का तौलिया या नैपकिन भीगोकर अच्छी तरह निचोड़ लें और सोफे को हल्के हाथों से वाइप करें. 

  • अच्छी तरह सुखने के लिए सोफे को आप फैन के नीचे रखें. सुख जाने के बाद आपका सोफा बिल्कुल नए जैसा चमकेगा.

                                                                                                          (प्रस्तुति-अंकित श्वेताभ)

Featured Video Of The Day
Maharashtra Assembly Election 2024: दो बड़े चेहरों के बीच फंसे Mahesh Sawant को परिणाम की चिंता नही।
Topics mentioned in this article