काली और मैल जमी दिखने लगी है गर्दन तो नींबू को इन 2 तरीकों से कर लें इस्तेमाल, चमक उठेगी आपकी स्किन 

Black Neck Home Remedies: अगर आप भी गर्दन के कालेपन से परेशान हैं तो नींबू के ये 2 उपाय आपकी इस समस्या को जड़ से खत्म करने में मदद कर सकते हैं. कुछ ही दिनों में आपको स्किन पर इसका असर दिखने लगेगा.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Black Neck: नींबू को आप रोजाना गर्दन साफ करने के लिए लगा सकते हैं.

Home Remedies: गर्दन का काला पड़ जाना बेहद आम समस्या है, खासकर गर्मियों में धूल, मिट्टी, सफाई ना रखने और धूप के प्रभाव से अक्सर गर्दन की रंगत गहरी (Dark Neck) हो जाती है. वैसे तो सभी चेहरे का खूब ख्याल रखते हैं लेकिन गर्दन को भूल जाते हैं जबकि गर्दन का साफ दिखना कही ज्यादा जरूरी है. देखने पर अगर ऐसा लगने लगे कि गर्दन पर मैल जमा हुआ है तो व्यक्ति को शर्मिंदगी का सामना भी करना पड़ जाता है. आइए हम आपको ऐसे घरेलू नुस्खे बता रहे हैं, जो दादी-नानी के समय से चले आ रहे हैं और समस्या को आराम देने में सहायक हैं.

काली गर्दन साफ करने के घरेलू उपाय | Home Remedies for Cleaning Black Neck 


गंदगी और मैल जमी गर्दन या हाइपरपिग्मेंटेशन (Hyperpigmentation) से छुटकारा पाने के लिए आप नींबू को इन दो तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं. 

नींबू और आलू 

आलू और नींबू (Lemon) के रस को बराबर मात्रा में डार्क गर्दन पर लगाएं. 15-20 मिनट रखने के बाद गर्दन को अच्छी तरह ठंडे पानी से धो लें. यह आप रोजाना कर सकते हैं. आलू और नींबू में नेचुरल ब्लीचिंग गुण होते हैं जो स्किन को साफ करने में मदद करते हैं. यह गर्दन के कालेपन को पूरी तरह दूर करने में कारगर हैं. 

Advertisement

खीरा और नींबू 

खीरे और नींबू का रस स्किन को ठंडक देता है और साथ ही उसे साफ भी करता है. दोनों को एकसाथ मिलाकर लगाने पर ये टोनर की तरह काम करते हैं और गर्दन के मैल को जड़ से खत्म कर कालेपन (Blackness) को हल्का करते हैं. इन दोनों रसों को बराबर मात्रा में मिलाकर तकरीबन 10 मिनट गर्दन पर लगाए रखने के बाद ठंडे पानी से धो लें. रोजाना लगाने पर इसका असर देखने को मिलता है. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

क्या कोरोना की चौथी लहर आएगी? क्या कहते हैं हेल्थ एक्सपर्ट?

Featured Video Of The Day
Congress नेता Harak Singh Rawat पर ED की बड़ी कार्रवाई, 101 बीघा जमीन अटैच
Topics mentioned in this article