Skin Care: सर्दियां आ गई हैं और अपने साथ ले आई हैं सर्द और शुष्क हवाएं. सर्दियों में चलने वाली हवा स्किन को बेजान और मुरझाया हुआ बना देती है जिससे ड्राई स्किन (Dry Skin) के कारण चेहरा फटा-फटा, खुरदुरा और सफेद नजर आने लगता है. इस रूखेपन को दूर करने के लिए जितनी चाहे उतनी कोल्ड क्रीम लगा ली जाए लेकिन त्वचा को अंदरूनी रूप से वो पोषण नहीं मिल पाता जिसकी उसे जरूरत होती है. ऐसे में यहां दिए गए कुछ फेस पैक्स त्वचा को उसका खोया हुआ निखार वापस देते हैं. इन फेस पैक्स (Face Packs) को हफ्ते में एक दिन लगाने पर ही निखार दिखने लगता है. इनसे चेहरे पर चमक आती है और स्किन मुलायम और कोमल नजर आने लगती है. जानिए किस तरह इन फेस पैक्स को बनाकर लगा सकते हैं.
सर्दियों में निखरी त्वचा के लिए फेस पैक्स | Face Packs For Glowing Skin In Winters
दही का फेस पैक इस फेस पैक को बनाने के लिए 2 चम्मच दही में एक चम्मच शहद (Honey) और एक चुटकीभर हल्दी लेकर मिला लें. इस तैयार फेस पैक को चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाए रखने के बाद चेहरा धो लीजिए. स्किन को हाइड्रेशन और एंटीबैक्टीरियल गुण भी मिलते हैं. इस फेस पैक से चेहरा खिंचा-खिंचा नहीं लगता है.
एक चम्मच कॉफी में थोड़ा शहद और दूध डालकर पेस्ट बना लें. इस फेस पैक से चेहरे से डेड स्किन सेल्स भी हट जाती हैं. इसे 20 मिनट चेहरे पर लगाए रखने के बाद धो लें. हफ्ते में एक बार इस फेस पैक को लगाएं, डैमेज्ड स्किन पर भी ग्लो आ जाता है.
इस फेस पैक से त्वचा पर जमी गंदगी और डेड स्किन सब हट जाते हैं. इससे त्वचा को सूदिंग इफेक्ट्स भी मिलते हैं. फेस पैक बनाने के लिए एक चम्मच चावल का आटा (Rice Flour) लें और इसमें 2 चम्मच शहद और एक चम्मच ओट्स को पीसकर मिला लें. मिश्रण को मिलाएं और चेहरे पर 15 मिनट लगाकर रखने के बाद धो लें. त्वचा निखर जाएगी.
सर्दियों में शहद का फेस पैक चेहरे के लिए बेहद अच्छा है. इसे बनाने के लिए एक चम्मच शहद में गुलाबजल और नींबू का रस (Lemon Juice) मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इसे चेहरे पर 10 मिनट लगाकर रखें फिर धोकर हटा लें. हफ्ते में 2 बार भी इस फेस पैक को लगाया जा सकता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.