G20 के दौरान भारतीय संस्कृति के रंग और परिधान में रंगे दिखें विदेशी मेहमान, हर किसी ने की खूब तारीफ

G20 Summit India : भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल हुए मेहमानों के लिए डिनर का आयोजन किया. इस पार्टी में जापान और यूके की फर्स्ट लेडी सहित कई बड़ी हस्तियों ने भारतीय वेशभूषा में शिरकत कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
G20 Summit 2023: G20 समिट में कुछ इस तरह की विदेशी मेहमानों ने शिरकत.
istock
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भारतीय संस्कृति के रंग में रंगे दिखें वर्ल्ड लीडर्स.
  • G20 summit के दौरान खास मौकों पर देसी पहनावे में नजर आएं विदेशी मेहमान.
  • ऋषि सुनक की पत्नी ने ने भी दिखाया अपना देसी लुक.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

G20 Summit 2023: दो दिवसीय G20 Summit के दौरान देश की राजधानी दिल्ली में महत्वपूर्ण वर्ल्ड लीडर्स (world leaders at G20) का जमावड़ा लगा. सभी सदस्य देशों के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और प्रतिनिधि पूरे गर्म जोशी से इस सम्मेलन में भाग लेते नजर आएं. इस दौरान विदेशी मेहमान भारत की देसी संस्कृति (indian culture) और लोक कला के साथ घुलते - मिलते दिखाई दिए. खासतौर से विदेशी महिलाएं भारत के पहनावे (indian outfit) जैसे साड़ी, सूट, फ्रॉक और कुर्ती  में गला डिनर में पहुंचीं. तो चलिए जानते है कि आखिर किसने किस पहनावे को अपना अंदाज बनाया.

अक्षता मूर्ति ने दिखाया अपना देसी लुक

Uk के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति दिल्ली लैंड हुईं तो उन्होंने वाइट बटन टक्ड शर्ट के साथ फलोरल स्कर्ट पहना था. वहीं जब अक्षता ब्रिटिश फैशन काउंसिल पहुंचीं तो वो ब्राइट पिंक कोरल प्रिंटेड शर्ट के साथ स्कर्ट कैरी किए हुए थीं. इस ऑउटफिट के साथ उन्होंने पिंक फुटवियर और पिंक ईयररिंग मैच किया था. जिसमें वो वाकई बहुत खूबसूरत लग रहीं थीं. सम्मेलन के पहले दिन फीमेल ओन्ड ब्रैंड Manimekala (female-owned brands Manimekala) की ड्रेस में नजर आईं. इसके बाद सम्मलेन के दूसरे दिन भारत मंडपम में वो ट्रेडिशनल गुजराती लुक वाली स्कर्ट और ब्लाउज पहनकर पहुंचीं. इसी बीच ऋषि सुनक और अक्षता मूर्ति देसी पहनावे में अक्षरधाम मंदिर भी पहुंचे. अंत में भारत से जाते समय अक्षता ने raw mango ब्रांड की लाइट पिंक साड़ी पहनी थीं जिसमें वह सादगी भरे अंदाज में भी बहुत सुंदर नजर आ रही थीं, आपको बता दें कि रॉ मैंगो एक यूनिक साड़ी ब्रैंड है.

लायलैक ढाकाई साड़ी पहनें दिखीं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री वैसे तो हमेशा साड़ी ही पहनती हैं, लेकिन इस बार उनकी साड़ी में खास था लायलैक ढाकाई साड़ी सिल्क (lilac dhakai silk) जो कि बेहद खास होता है. इसके साथ उन्होंने मैचिंग की थी बेहद खूबसूरत पर्ल नेकलेस को.

मॉरीशस के प्रधानमंत्री की वाइफ कोबिता पर भी दिखा साड़ी का जादू 

जी20 के भव्य डिनर में मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ अपनी पत्नी कोबिता के साथ भारत मंडपम पहुंचे. इस दौरान कोबिता एक बेहद खूबसूरत साड़ी में नजर आईं.

आईएमएफ (IMF) की एमडी ने पहना सूट 

डिनर गाला के दौरान भारत मंडपम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की एमडी का भी स्वागत किया. इस दौरान क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ट्रेडिशनल सूट-सलवार में नजर आईं. उन पर यह ट्रेडिशनल लुक बेहद ही खूबसूरत लग रहा था. 

बनारसी साड़ी में नजर आईं जापान के पीएम की पत्नी

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा अपनी पत्नी के साथ G20 शिखर सम्मेलन में शिरकत करने आए थे. गाला डिनर के दौरान उनकी पत्नी यूको किशिदा ट्रेडिशनल डीप ग्रीन बनारसी साड़ी और उससे मैच करते रेड कलर के खूबसूरत ब्लाउज में नजर आईं. इस पहनावे में वो बिल्कुल किसी भारतीय महिला के जैसी दिख रही थीं. सबसे अच्छी बात थी कि उन्होंने साड़ी को इतने कॉन्फिडेंस के साथ पहना हुआ था, मानो वह साड़ी को काफी समय से पहन रही हों.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार के 3,66,742 मिसिंग वोट की मिस्ट्री! | Bihar Chunav | Bihar Politics
Topics mentioned in this article