खाली पड़े फेस वॉश ट्यूब को ना फेंके, इस तरह करें उनका इस्तेमाल 

खाली ट्यूब को नही फेंकना चाहिए. क्योंकि आप इन खाली ट्यूब (Tube) से घर में सजावट की कई सारी चीजे बना सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पेंट करने के बाद आप इसे अपनी के किसी भी रंग से इसको सजा दें.

Facewash : घर में ऐसी कई चीज होती हैं जिसके खत्म होने के बाद लोग उसे वेस्ट ( Waste) समझकर फेंक देते हैं. लेकिन अगर आपको घर सजाने का शौक है, तो फेस वॉश (Facewash)  के खाली ट्यूब को नही फेंकना चाहिए. क्योंकि आप इन खाली ट्यूब (Tube) से घर में सजावट की कई सारी चीजे बना सकते हैं. पीरियड ब्लड का रंग बताता है आपकी सेहत का हाल, जानिए यहां

इन टिप्स की मदद से करें इस्तेमाल 

1. फेस वॉश  के खाली ट्यूब को फेंकने के बजाय आप पेन- पेंसिल स्टैंड या फ्लावर स्टैंड बना सकते है. 

2. स्टैंड को खडा रखने के लिए आपको एक बेस की जरूरत होगी. इसके लिए आप खाली टूथपेस्ट में मिलने वाले डिब्बे का इस्तेमाल कर सकते हैं.

3. अब आप फेस वॉश के खाली ट्यूब का ढक्कन उपर से हटा दें और उसे छोटे से बड़े शेप में काट लें. 

4. अब आप कपड़ों पर लगने वाले लेस का इस्तेमाल करके इसकी सजावट करें और इसे पेंट कर दे. 

5. पेंट करने के बाद आप इसे अपनी पसंद के किसी रंग से सजा दें.

6. इस तरह आपका डबल स्टैंड तैयार हो गया है.

खाली ट्यूब का करें इस तरह प्रयोग 

 आप इसका इस्तेमाल हैंड वॉश रखने के लिए भी कर सकते हैं. जब भी घर से बाहर जाते हैं, तो आपके पास हैंड वॉश नहीं होता. इसलिए आप केवल पानी से ही अपने हाथ धो लेते हैं. कई लोगों को देखा जाता है कि वह फेस वॉश से ही हैंड वॉश करने लगते हैं. लेकिन आप इन ट्यूब को ऊपर से खोलकर इसमें हैंड वॉश भर सकते हैं. इस तरह हैंड वॉश भी साथ में कैरी करना बेहद आसान हो जाएगा.

खाली ट्यूब में रखें ऐसी चीजें 

ये देखा जाता है कि जब आप ट्रैवल करते हैं, तो अपने साथ सुई धागा या बटन साथ में लेकर चलते हैं. काफी लोग ऑफिस बैग में भी अपने साथ सुई धागा रखते है. लेकिन इसे रखने के लिए उन्हे एक अलग से डिब्बा कैरी करना पड़ता है. इसमे आप सेफ्टी पिन जैसे कई तरह की छोटी चीजें रखकर साथ चल सकते हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: Dewas के एक घर में लगी आग, दम घुटने से 4 लोगों की मौत | Breaking News