Garlic For Acne-Pimple: लहसुन लगभग हर भारतीय रसोई में पाया जाता है. वहीं, खाने का जायका बढ़ाने से अलग ये आपकी सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है. आकार में छोटा नजर आने वाले लहसुन में कई औषधीय गुण मौजूद होते हैं, जो आपको एक साथ कई फायदे पहुंचा सकते हैं. यही वजह है कि हेल्थ एक्सपर्ट्स भी रोज इसे डाइट का हिस्सा बनाने की सलाह देते हैं. इसके अलावा बीते कुछ दिनों पहले बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे अपने पैरों पर लहसुन रगड़ती नजर आ रही थीं. प्रियंका का कहना था कि ऐसा करने से बॉडी पेन को कम करने में मदद मिलती है.
अब, लहसुन से जुड़ा एक और ऐसा नुस्खा है, जिसे लेकर अक्सर लोग कंफ्यूज रहते हैं. दरअसल, माना जाता है कि चेहरे पर लहसुन रगड़ने से एक्ने और पिंपल को जल्दी ठीक किया जा सकता है. लहसुन में एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं, जो एक्ने और पिंपल को जल्दी हील करने में मदद करते हैं. लेकिन सवाल ये है कि क्या वाकई ऐसा है? क्या वाकई चेहरे पर लहसुन रगड़ने से एक्ने और पिपंल को ठीक किया जा सकता है? आइए स्किन की डॉक्टर से जानते हैं जवाब-
टमाटर को जल्दी सड़ने से कैसे बचाएं? MasterChef से जान लें सीक्रेट
क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
मामले को लेकर फेमस डर्मेटोलॉजिस्ट आंचल पंथ ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में डॉ. बताती हैं, 'लहसुन में एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो एक्ने और पिपंल का कारण बनने वाले बैक्टीरिया को कम कर सकते हैं. इसके अलावा ये गुण चेहरे पर लालिमा को भी कम करने में असर दिखा सकते हैं. हालांकि, तमाम फायदे होने के बावजूद चेहरे पर सीधा लहसुन लगाने की सलाह नहीं दी जाती है.'
डॉ. पंथ बताती हैं, 'लहसुन को डायरेक्ट चेहरे पर लगाने से इरिटेंट कॉन्टैक्ट डर्मेटाइटिस (Irritant Contact Dermatitis) की स्थिति पैदा हो सकती है, जिससे स्किन पर तेज जलन और डार्क स्पॉट्स हो सकते हैं. ऐसे में लहसुन को सीधे स्किन पर लगाने से बचें. इससे अलग आप लहसुन के फायदे पाने के लिए इसे डाइट में शामिल कर सकते हैं.'
कैसे पाएं एक्ने-पिंपल से छुटकारा?
वहीं, एक्ने और पिंपल से छुटकारा पाने के लिए डर्मेटोलॉजिस्ट पिंपल पैच (Pimple Patch) या दिन में दो बार सैलिसिलिक एसिड (Salicylic acid) लगाने की सलाह देती हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.