Travel tips : नए साल पर इन जगहों पर जरूर घूमकर आइए, भारत का मिनी स्विटजरलैंड है ये

trip advice : तो चलिए जानते हैं कौन सी वो जगहें हैं जहां पर आप अपने नए साल को यादगार बना सकते हैं. इन जगहों पर घूमकर आपको स्विटजरलैंड वाली फीलिंग आएगी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
खज्जियार हिमाचल प्रदेश. यहां की खूबसूरती देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध होगा.

Mini Switzerland : नए साल पर अगर आप घूमने का प्लान बना रहे हैं तो भारत की कुछ ऐसी जगहें जहां पर आपको घूमने जाना ही चाहिए. ये सारे प्लेसेज भारत के मिनी स्विटजरलैंड कहे जाते हैं. ये सारे प्लेसेज आपको मंत्रमुग्ध कर देने वाला है. जिस जगह पर आप पहुंचने वाले हैं वहां पर लाखों की तादाद में लोग पहुंचते हैं. तो चलिए जानते हैं कौन सी वो जगहें हैं जहां पर आप अपने नए साल को यादगार बना सकते हैं. इन जगहों पर घूमकर आपको स्विटजरलैंड (Switzerland) की तरह ही लगेगा.

नए साल पर कहां घूमें

  • उत्तराखंड (Uttarakhand) के लोग हिल स्टेशन (hill station) औली (aAuli) का लुत्फ उठा सकते हैं इसके अलावा दिल्ली के आस पास के लोग भी यहां पर घूमने के प्लान बना सकते हैं. यहां पर एशिया की सबसे लंबी केबल कार है. इसके अलावा बर्फ से ढकी चोटियां भी हैं जो आपकी आंखों को सूकून देने वाली है. यहां से आपको कई पर्वत श्रृंखलाएं देखने को मिल सकती है. 

  • खज्जियार हिमाचल प्रदेश. यहां की खूबसूरती देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध होगा. यहां का शांत वातावरण दूर-दूर तक फैला रहता है जो आपको शांति देने वाला है. यहां पर हरे भरे घास के मैदान बहुत खूबसूरत हैं. 

  • पश्चिम बंगाल (Paschim Bengal) का दार्जिलिंग हिल स्टेशन (hill station) सैलानियों के बीच चाय की बगानों के लिए प्रसिद्ध है. यहां घूमने के लिए ना सिर्फ देश से बल्कि विदेश से भी लोग घूमने के लिए आते हैं. आपको बता दें कि यहां दूर तक फैले चाय के बागान ऊंची-ऊंची पर्वत चोटियां देखकर मन खुश हो जाता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है. 

Featured Video Of The Day
R Ashwin Retirement: अश्विन के सन्यास पर क्या बोले पूर्व क्रिकेटर Sarandeep Singh? | EXCLUSIVE