2 से 3 साल में ही वॉशिंग मशीन हो जाती है खराब तो आप कर रहे हैं ये बड़ी गलती, इन 10 चीजों का रखें अब कपड़े धोते समय ध्यान

अगर आप ये गलती कर रहे हैं तो वॉशिंग मशीन हो जाएगी जल्दी खराब. आज से वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते समय ये 10 पॉइंट हमेशा ध्यान में रखें. फिर सालों साल चलेगी वॉशिंग मशीन.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Diy of washing machine : वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते समय ना करें ये गलती.

Washing Machine Cleaning Tips : आजकल कपड़े धोने के लिए हर घर में वाशिंग मशीन (Washing Machine) आ गई है. पहले लोग हाथ से कपड़े धोते थे लेकिन वॉशिंग मशीन ने लोगों की मेहनत बचा दी  है और कपड़े धोना आसान हो गया है. लेकिन लगातार यूज होने वाली वॉशिंग मशीन अक्सर खराब हो जाती है. आमतौर पर लोग वॉशिंग मशीन इस्तेमाल करते समय कुछ गलतियां कर बैठते हैं जिससे वॉशिंग मशीन कबाड़ बन जाती है. चलिए जानते हैं उन गलत आदतों को जिनके चलते घर में रखी वाशिंग मशीन (washing machine tips) जल्दी खराब हो जाती है. इन गलतियों को समझ कर आप कपड़े धोएंगे तो आपकी सालों तक चलेगी.

शाम को ये 5 एक्सरसाइज करने से वजन होगा तेजी से कम, बढ़ेगी इम्यूनिटी और रात में आएगी सुकून भरी नींद

Photo Credit: Unsplash



वॉशिंग मशीन को लंबे समय तक सही रखना है तो ना करें ये काम (Tips can help you to maintain your washing machine)

Advertisement
  • बहुत ज्यादा डिटर्जेंट का यूज करने से बचें. अक्सर लोग कपड़े को ज्यादा साफ करने के चक्कर में मशीन में ज्यादा डिटर्जेंट डाल देते हैं. इससे वॉशिंग मशीन की क्षमता पर असर होता है और उसके ड्रम और हॉज में रेसिड्यू बन जाते हैं.
  • वॉशिंग मशीन को ओवरलोड करने से बचना चाहिए. मशीन में ज्यादा कपड़े डालने से मशीन की परफॉरमेंस पर बुरा असर पड़ता है. अगर आप वॉशिंग मशीन को ओवरलोड करेंगे तो इसकी मोटर, बियरिंग  और ड्रम पर बोझ पड़ता है जिससे इसकी मशीनरी खराब हो सकती है.
  • मशीन से अगर किसी तरह की आवाज आ रही है तो तुरंत चेक करवाएं. इस तरह की आवाज को इग्नोर करने पर मशीन खराब हो सकती है.
  • मशीन में गीले कपड़ों को लंबे समय तक इसमें ना रहने दें. इससे कपड़ों में फफूंद लगने का डर पैदा हो जाता है.
  • वाशिंग मशीन की समय समय पर सफाई करते रहें. इसके लिंट फिल्टर साफ करें, इसके साथ साथ डिटर्जेंट डिस्पेंसर और ड्रम को भी साफ करते रहें. पानी की पाइप को भी चेक करते रहें कि कहीं ये लीक तो नहीं हो रही है.
  • वॉशिंग मशीन अगर कम लोड की है तो इसमें हैवी लोड वाले कपड़े जैसे कंबल या कालीन को ना धोएं. इससे मशीन की क्षमता पर असर पड़ता है और मशीन फेल हो जाती है.
  • मशीन को किसी समतल जगह पर ही रखें. अक्सर गलत जगह पर रखने के कारण मशीन का बैलेंस खराब हो जाता है. साथ ही इसके अंदर कपड़े डालते वक्त भी इस बात का ध्यान रखें कि कपड़े असंतुलित तरीके से ना भरे गए हों. इससे ड्रम खराब हो सकता है.
  • वॉशिंग मशीन के फिल्टर को समय समय पर साफ करें. इससे मशीन में क्लॉग और ड्रेनेज की समस्या नहीं होगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Punjab के Gurdaspur में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंकने वाले 03 दुर्दांत अपराधियों को Police ने पकड़ा
Topics mentioned in this article