Dr Hansaji ने बताए मच्छर भगाने के 3 असरदार नुस्खे, केमिकल वाले कॉयल जलाने की नहीं पड़ेगी जरूरत

Mosquito Repellent: यहां हम आपको मच्छरों को भगाने के 3 बेहद असरदार और नेचुरल तरीके बता रहे हैं. ये तरीके फेमस योग गुरु और लेखक हंसा योगेन्द्र ने शेयर किए हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में-

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इन नुस्खों से एक भी मच्छर नहीं आएगा पास

DIY Mosquito Repellent at Home: शाम होते ही मच्छरों का हमला भी शुरू हो जाता है. जैसे ही आप आराम से बैठने की सोचते हैं, मच्छर आपकी शांति भंग करने आ जाते हैं. अब, इनसे बचने के लिए ज्यादातर लोग केमिकल वाले कॉयल, स्प्रे या क्रीम का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ये लंबे समय तक हमारी बॉडी, खासकर बच्चों के लिए नुकसानदेह साबित हो सकते हैं. ऐसे में यहां हम आपको मच्छरों को भगाने के 3 बेहद असरदार और नेचुरल तरीके बता रहे हैं. ये तरीके फेमस योग गुरु और लेखक हंसा योगेन्द्र ने शेयर किए हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में-

Nityanandam Shree ने बताया बिना मेहंदी और डाई सफेद बालों को काला करने का तरीका, बढ़ जाएगी बालों की शाइन

इन नुस्खों से एक भी मच्छर नहीं आएगा पास

नंबर 1- मच्छर भगाने वाला बॉडी ऑयल

मच्छरों को दूर रखने के लिए हंसाजी सबसे पहले एक खास बॉडी ऑयल बनाने की सलाह देती हैं. इसके लिए 2 चम्मच नारियल या नीम का तेल लें. इसमें 10-10 बूंद सिट्रोनेला और लेमनग्रास ऑयल, 5 बूंद यूकेलिप्टस या पिपरमिंट ऑयल मिलाएं. चाहें तो 3 बूंद लैवेंडर ऑयल भी डाल सकते हैं. सबको मिलाकर गहरे रंग की कांच की बोतल में रखें. मच्छरों से बचने के लिए आप इस तेल को अपनी बॉडी पर लगा सकते हैं. इसकी तेज खुशबू से एक भी मच्छर आसपास नहीं आता है. 

Advertisement
नंबर 2- हल्का वॉटर-बेस्ड स्प्रे

ऑयल से अलग आप एक हल्का वॉटर-बेस्ड स्प्रे तैयार कर सकते हैं. इसके लिए 30 मिली डिस्टिल्ड वाटर में 1 चम्मच एप्पल साइडर विनेगर, 10 बूंद सिट्रोनेला ऑयल और 5 बूंद यूकेलिप्टस या टी ट्री ऑयल डालें. तैयार मिश्रण को स्प्रे बोतल में भरें और हर बार इस्तेमाल से पहले थोड़ा शेक कर लें. हंसाजी कपड़ों, परदों, या कमरे में इसे स्प्रे करने की सलाह देती हैं. इससे भी मच्छर नहीं आते हैं.

Advertisement
नंबर 3- मच्छर भगाने वाली नेचुरल कैंडल

शाम के समय जब मच्छर सबसे ज्यादा होते हैं, तो केमिकल वाली कॉयल की जगह आप एक नेचुरल कैंडल जला सकते हैं. इसे बनाने के लिए सोया वैक्स पिघलाकर उसमें थाइम और पचौली ऑयल मिलाएं. कांच के जार में बाती लगाकर सेट करें. इतना करते ही आपकी कैंडल बनकर तैयार हो जाएगी. डॉक्टर हंसाजी बताती हैं, जलने पर यह कैंडल घर को मच्छर-रोधी खुशबू से भर देगी, जिससे वहां मच्छर के साथ-साथ और भी छोटे-छोटे नहीं आएंगे.

Advertisement

इन सब से अलग आप सोने से पहले कानों के पीछे और पैरों पर थोड़ा नीम या सरसों का तेल लगा सकते हैं या शाम को सूखे नीम के पत्ते जलाकर धुआं कर कर सकते हैं. हंसाजी बताती हैं, मच्छर भगाने के लिए ये तरीके सदियों से अपनाए जा रहे हैं. ऐसे में आप भी इन्हें आजमाकर देख सकते हैं.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Patna Floods: लोगों के घरों में घुसा बाढ़ का पानी, राहत कैम्प में रह रहे लोगों ने सुनाया दर्द |Bihar
Topics mentioned in this article