2 महीने से एक इंच भी नहीं बढ़ रहे हैं बाल तो आंवला, अलसी और करी पत्ते का बना लें यह सीरम, घुटनों तक हो जाएंगे हेयर

Natural Hair Serum: सर्दी में बस बाल झड़ रहे हैं और एक इंच भी नहीं बढ़ रहे हैं तो घर पर बना लें यह हेयर सीरम, कुछ ही दिनों में फिर से उगने लगेंगे बाल.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
hair growth serum : सर्दी में लगा लीजिए घर का बना हेयर सीरम.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • सर्दी में बाल नहीं बढ़ रहे हैं.
  • तो घर पर बनाएंं यह हेयर सीरम.
  • बाल तेजी से उगने लगेंगे.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

DIY Hair Growth Serum: लंबे, घने, शाइनी और मजबूत बाल (Hair) सभी चाहते हैं. लेकिन कम ही लोगों के बाल ऐसे होते हैं. समय के अभाव में लोग बालों की देखभाल नहीं कर पाते और इन वजहों से बाल कमजोर होकर गिरने लगते हैं. यही नहीं, सही देखभाल के अभाव में बालों की ग्रोथ (Growth) भी रुक जाती है. अगर आप भी अपने बालों के लिए समय नहीं निकाल पा रहे हैं तो एक खास तरह का DIY हेयर सीरम (Hair Serum) आसानी से घर पर बनाएं और बालों की ग्रोथ को दोगुना करें. यह एक वॉटर बेस्‍ड फॉर्मूला (Water Based Formula) है जिसे आप ओवर नाइट भी बालों में रख सकते हैं और कहीं बाहर जाते वक्‍त बालों को मैनेज करने के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसे बनाने का तरीका.

बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए बनाएं हेयर सीरम (DIY Hair Growth Serum for hair growth)

सामग्री
  • सूखा आंवला- आधा चम्‍मच

  • फ्लेक्‍स सीड– दो चम्‍मच

  • करी पत्ता- 8 से 10

  • पानी- दो गिलास

बनाने का तरीका

एक पैन लें और उसमें दो गिलास पानी डालकर गैस पर रखें. अब इसमें दो चम्‍मच फ्लैक्स सीड डाल लें और अब गैस ऑन कर दें. इस मिक्सचर को अच्‍छी तरह से मिला लें. अब इसमें 8 से 10 करी पत्ता डालकर मिला लें. इसमें सूखा आंवले का पाउडर मिला लें और 15 मिनट तक इसे पकने के लिए गैस पर रहने दें. धीरे धीरे ये गाढ़ा होने लगेगा. अब गैस बंद करें और ठंडा होने के लिए रख दें. ठंडा होने के लिए आप इसे कपड़े से छान लें और किसी स्प्रे बॉटल में इस पानी को रख लें. आपका हेयर सीरम तैयार है.

लगाने का तरीका

रात के वक्‍त आप इस हेयर सीरम को बालों के स्कैल्प पर अच्‍छी तरह से लगाएं और रात भर छोड़ दें. अब सुबह में बालों को माइल्‍ड शैंपू से साफ कर लें. आप चाहें तो इसे बालों की लेंथ पर स्‍प्रे कर लें और कंघी कर लें. इससे बालों पर शाइन नजर आएगा. इस तरह यह बालों में ग्रोथ लाने के साथ साथ नरिश भी करता है और बालों में शाइन भी लाता है.   

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Stalin और Revanth Reddy वाला दांव महागठबंधन के लिए उल्टा साबित होगा?
Topics mentioned in this article