Diwali Looks: दीवाली आउटफिट चुनने में हो रही है दिक्कत, तो इन सेलेब्स के ट्रेडिशनल लुक्स से ले सकती हैं टिप्स 

Diwali Look Ideas: दीवाली लुक को लेकर हो रही है उलझन तो एक बार इन सेलेब्रिटी आउटफिट्स पर डाल लीजिए नजर. क्या पता कोई अच्छा आइडिया मिल जाए आपको. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Diwali 2022: आप भी इन ट्रेंडी एथनिक लुक्स से ले सकती हैं आइडिया. 

Diwali Looks: दीवाली पर ट्रेडिशनल कपड़े पहनने की खुशी ही अलग होती है. सूट, कुरता, लहंगा, इंडो-वेस्टर्न या फिर साड़ी पहने नजर आने वाली लड़कियां इन लुक्स में बेहद खूबसूरत लगती हैं. लेकिन, सबसे बड़ी मुश्किल आती है दीवाली की शॉपिंग करते हुए यह देखने में कि आखिर खरीदा क्या जाए. अक्सर अपने लिए लुक (Diwali Look) डिसाइड करना बेहद मुश्किल हो जाता है. लेकिन, अब आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि यहां दिए गए सेलेब्रिटी लुक्स (Celebrity Looks) को देखकर आपको लगभग समझ आ ही जाएगा कि किस तरह के कपड़े दीवाली पर आपके ऊपर अच्छे लगेंगे. 

Chhath Puja 2022: इस तरह घर पर तैयार करें आलता, पैरों पर लगाएंगी ये लेटेस्ट डिजाइन तो लोग आ-आकर करेंगे तारीफ


दीवाली लुक आउडियाज | Diwali Look Ideas 

अनन्या पांडे 


ब्लू कलर का यह आउटफिट अनन्या पर क्या खूब फब रहा है. इस आउटफिट (Outfit) की ही तरह आप भी शरार के साथ क्रॉप टॉप और श्रग कैरी कर सकती हैं. अनन्या ने इस लुक को बेहद सिंपल रखा है फिर भी यह स्टाइलिश और ट्रेंडी नजर आ रहा है. 

सान्या मल्होत्रा 


सादगी भरे इस सूट सेट में सान्या की खूबसूरती चार-चांद लगा रही है. सान्या मल्होत्रा ने पिंक कलर के इस सूट (Suit) के साथ बालों को चोटी में बांधा है, साथ ही वे कानों में गोल्डन झुमके डाले नजर आ रही हैं. 

Advertisement

खुशी कपूर 


अगर आप दीवाली के दिन लहंगा पहनने की सोच रही हैं तो खुशी कपूर (Khushi Kapoor) के इस लहंगे से आइडिया ले सकती हैं. इस लाइट प्रिंटेड लहंगे में बड़ा सा घेर है जिसपर किसी की भी नजर आकर रुक सकती है. इसकी चोली भी हटकर है और खुशी ने इसे कैरी भी बखूबी किया है. 

Advertisement

सारा अली खान 


सारा अली खान का यह एंबलिश्ड शरारा सेट (Sharara Set) दीवाली के लिए परफेक्ट है. इस सिल्वर शरारा का टॉप एंपायर डिजाइन का है. इसपर सारा ने एकदम लाइट मेकअप करके अपने लुक को पूरा किया है. 

Advertisement
अवनीत कौर 


दीवाली पर इस तरह की रफ्फल्ड साड़ी से इंस्पिरेशन ली जा सकती है. अवनीत कौर (Avneet Kaur) ने इस ब्लू साड़ी के साथ साटिन ब्लाउज पहना है. एक्सेसरीज में वे चोकर, बेंगल्स और बोहो इयरिंग्स पहने दिख रही हैं. वहीं, बालों को अवनीत बांधे हुए नजर आ रही हैं. 

Advertisement

करवा चौथ 2022: पीले रंग की साड़ी में रवीना टंडन ने एक साथ मनाया करवा चौथ

Featured Video Of The Day
UP News: DM की मीटिंग में चला अश्लील Video! अफसरों के सामने Zoom पर हड़कंप |
Topics mentioned in this article