Diwali 2022: ग्लोइंग स्किन पाने के लिए 5 ब्राइटनिंग सीरम

इन ब्राइटनिंग सीरम की मदद से पाएं ग्लोइंग स्किन

विज्ञापन
Read Time: 23 mins

हम अक्सर उन एसेंशियल चीजों की तलाश में रहते हैं जो इफेक्टिव हों और हमारे रेगुलर ब्यूटी रेजिमेन में आसनी से फिट हो जाएं. इंग्रेडिएंट्स का एक पॉटेंट शॉट हमेशा आपकी ब्यूटी को बढ़ाने का एक शानदार तरीका होता है और यहां फेस्टिव सीजन के साथ, इन ब्राइटनिंग सीरम की अच्छाई के साथ आपकी स्किन को ग्लोइंग बनाने का समय है. लाइटवेट टेक्स्चर से लेकर शानदार फॉर्मूलेशन तक, हमने आपको अमेजिंग ब्राइटनिंग सीरम की एक लिस्ट के साथ कवर किया है. इन ब्राइटनिंग सीरम को अपनी ब्यूटी किट में शामिल करें.

इन ब्राइटनिंग सीरम से पाएं ग्लो!

1. SKIVIA 24K Pure Gold Facial Oil Mini Serum with Sandalwood & Saffron

यह सीरम एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है और इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटीबैक्टीरियल और एंटी-एजिंग गुण होते हैं. यह सीरम स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद करता है.

BUY HERE

2. Nourish Mantra Glow Facial Serum

नरिश मंत्रा का यह ग्लो फेशियल सीरम आपके ग्लो को बढ़ाने के लिए बिल्कुल परफेक्ट है. यह स्किन की ग्लो और रेडिनेस में सुधार करने और इंस्टेंट हाइड्रेशन प्रदान करने में मदद करता है. यह स्किन की इलास्टिसिटी को बढ़ाने में भी मदद करता है.

Advertisement

BUY HERE

3. Belora Paris 24k Gold Advanced ++ Face Serum With Chamomile Extract

बेलोरा पेरिस का यह फेस सीरम उम्र बढ़ने, डलनेस और ड्राइनेस के सभी साइन से लड़ने के लिए एक एडवांस्ड सीरम फॉर्मूलेशन है. यह स्किन को प्रोटेक्ट करने में मदद करता है और आपको भीतर से ग्लो देता है.

Advertisement

BUY HERE

4. Pilgrim 24K Gold Serum with Niacinamide & Hyaluronic Acid

नियासिनमाइड और हाइलूरोनिक एसिड की अच्छाई से प्रभावित, पिलग्रिम का यह सीरम डार्क स्पोर्ट्स को कम करता है, जिससे आपको ब्यूटीफुल, लुमिनस स्किन मिलती है. यह आपकी स्किन को हाइड्रेट करता है और स्किन टेक्सचर में सुधार करता है.

Advertisement

BUY HERE

5. VEDIX Women Customized Ayurvedic Aloka VC Brightening Face Serum

वेदिक्स का यह सीरम किसी भी ब्लेमिश या एक्ने का इलाज करने में मदद करता है और स्किन को ग्लोइंग बनाता है. यह आंवला की अच्छाई से प्रभावित है जो स्किन के लिए बहुत अच्छा है और ओवरऑल  स्किन हेल्थ को बढ़ावा देता है.

Advertisement

BUY HERE

Featured Video Of The Day
UP में BJP Waqf पर क्या करने जा रही है जिससे विरोधी दलों को दिखने लगा खतरा?
Topics mentioned in this article