Disha Patani: दिशा पाटनी बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं जो सोशल मीडिया पर भी बेहद एक्टिव रहती हैं. वहीं, दिशा की बड़ी बहन खुशबू पाटनी (Khushboo Patani) भी सोशल मीडिया पर एक अलग पहचान रखती हैं. खुशब एक्स आर्मी ऑफिसर हैं, वेलनेस गुरु हैं और कांउंसलर होने के साथ-साथ फिटनेस को लेकर भी अक्सर ही वीडियोज साझा करती रहती हैं. खुशबू पाटनी अपनी सफलता के पीछे अपनी मां की सलाह को भी श्रेय देती हैं. अपने हालिया वीडियो में खुशबू पाटनी ने सफलता को लेकर मां की दी सलाह सभी से शेयर की है. असल में यह उस समय की बात है जब खुशबू पांचवी या छठी कक्षा में थीं और खुद को हारा हुआ महसूस कर रही थीं. ऐसे में मां की दी सलाह और उनके बताई 4 बातों ने खुशबू को आगे बढ़ने का हौंसला दिया.
अगर छोटा बच्चा मारता है तो कैसे रिएक्ट करें पैरेंट्स, डॉक्टर ने बताया तुरंत करना होगा यह काम
सफल होने के लिए दिशा पाटनी और खुशबू पाटनी की मां ने दी सलाह
खुशबू पाटनी बताती हैं कि वे बरेली से हैं और वहीं से उनकी कहानी शुरू होती है. बरेली उत्तर प्रदेश का एक शहर है जहां खुशबू का पूरा परिवार रहता था. यहीं खुशबू ने पहली से बारहवीं तक की पढ़ाई भी पूरी की थी. खुशबू ने बताया कि उनकी मां ने अकेडमिक परफॉर्मेंस के लिए उन्हें बहुत सपोर्ट किया तो वहीं पिता ने स्पोर्ट्स में आगे जाने के लिए हमेशा प्रोत्साहित किया. खुशबू ने सोच लिया कि उन्हें दोनों चीजों में आगे बढ़ना है.
पांचवी या छठी क्लास की बात है जब खुशबू को लगता था कि वो मेहनत तो बहुत कर रही हैं लेकिन वो मेहनत पेपर पर दिख नहीं पा रही और वे अच्छे नंबर नहीं ला पा रही हैं. एक बार जब रिजल्ट बहुत ज्यादा गंदा आया तो खुशबू रोते-रोते मां के पास पहुंचीं और उनसे पूछा कि इतनी मेहनत के बावजूद भी मेरे मार्क्स क्यों नहीं आ पाते और कम मेहनत करके भी दूसरे बच्चे अच्छे मार्क्स कैसे ले आते हैं.
इसपर दिशा पाटनी और खुशबू पाटनी की मां पदमा पाटनी (Padma Patani) ने खुशबू को बताया कि 4 गुणों को हमेशा ध्यान में रखकर सफल हुआ जा सकता है.
- पहला कि खुद को कभी किसी से कंपेयर मत करो. यानी कभी भी अपनी तुलना किसी और से मत करो.
- दूसरा, हर इंसान का एक वक्त आता है, तुम्हारा भी आएगा.
- तीसरा, हार्डवर्क और कंसिस्टेंसी (Hard work and consistency) को कभी भी नहीं छोड़ना है चाहे कुछ भी हो जाए.
- चौथा, जिस दिन अपोर्चुनिटी यानी मौका आए उस दिन तुम तैयार रहनी चाहिए हो.
खुशबू पाटनी बताती हैं कि जब मां ने यह कहा तो यह भी समझाया कि हमेशा मेहनत करते रहना जरूरी है. यह सुनने में आम लगता है लेकिन छठी क्लास के बच्चे के लिए यह बहुत बड़ी बात थी और खुशबू के दिमाग में यह बात सीमेंट की तरह छप गई थी.