ब्राउन चिक बॉडीकॉन ड्रेस में दिशा पाटनी ने मचाई सोशल मीडिया पर खलबली

दिशा पाटनी के हर फैशन इवेंट या आउटिंग के लिए एक बॉडीकॉन ड्रेस हमेशा तैयार रहती है, जिसमें वह सभी लोगों का दिल जीत लेती हैं

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
दिशा पाटनी का बॉडीकॉन ड्रेसेज़ के लिए प्यार बिल्कुल साफ़ नज़र आता है
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दिशा के हर फैशन इवेंट या आउटिंग के लिए बॉडीकॉन ड्रेस हमेशा तैयार रहती है
दिशा पाटनी का बॉडीकॉन ड्रेसेज़ के लिए प्यार बिल्कुल साफ़ नज़र आता है
दिशा पाटनी निश्चित रूप से ब्राउन बॉडीकॉन ड्रेसेस के लिए एक सॉफ्ट स्पॉट है

बॉडीकॉन ड्रेसेस अपने आप में ही एक पूरा फैशन आउटफिट है, यह आउटफिट हर स्टाइल के साथ कैरी किया जा सकता है. वहीं ग्लिटर हो या कटआउट बॉडीकॉन ड्रेसेज़, यह ड्रेसेज़ हर किसी पर अमेजिंग लगती हैं, खास कर दिशा पाटनी पर. बॉडीकॉन ड्रेसेज़ आज कल काफी ट्रेंडिंग रहती है, साथ ही यह साफ़ नज़र आता है कि दिशा पाटनी का बॉडीकॉन ड्रेसेज़ के लिए प्यार कभी कम नहीं हो सकता. आप हमेशा उनके वॉर्डरोब में एक फैशनेबल बॉडीकॉन ड्रेस पा सकते हैं और वह मूवी प्रमोशन और डिनर डेट से लेकर किसी भी इवेंट के लिए बॉडीकॉन ड्रेसेज़ में अपना जलवा बिखेरती नज़र आती हैं. उनका हालिया साटन ब्राउन पिक उनकी पसंद में से एक है. इस बॉडीकॉन ड्रेस में कोई फैंसी तामझाम नहीं है, लेकिन आपको यह इतना अट्रैक्ट कर सकता है कि आप भी अपने लिए एक बॉडीकॉन ड्रेस ज़रूर खरीदना चाह रहे होंगे. ब्राउन चिक बॉडीकॉन ड्रेस में स्वीटहार्ट नेकलाइन और चोलीदार चोली से लेकर एसिमेट्रिकल हेम के रुच्ड साइड तक सभी स्टाइलिंग एलिमेंट्स शामिल हैं. एक्सेसरीज के लिए दिशा पाटनी ने डेलिकेट क्रूसिफ़िक्स पेंडंट और सिल्वर हील्स कैरी की. वहीं मिनिमल मेकअप के साथ उन्होंने अपना यह अमेजिंग लुक कम्पलीट किया.  

हम सभी अच्छी तरह से जानते हैं कि मिनी ब्लैक ड्रेसेस हमेशा से ही ट्रेंड में रहती हैं, यह ड्रेसेस क्लासिक फैशन में भी टॉप पर रहती हैं. वहीं दिशा पाटनी अपनी सभी ड्रेसेस में अपना टच ज़रूर देती हैं. इस बार उन्होंने ब्लैक ड्रेस चूज़ की, जिसमें उनका स्टाइल और लुक एक अलग ही लेवल पर नज़र आ रहा था. ब्लैक ड्रेस के साथ उन्होंने स्मोकी आईज रखी, साथ ही अपने बालों को हल्का कर्ल कर खुला छोड़ा. इस ड्रेस में वह काफी ग्लैमरस लग रही थीं. 

Advertisement
Advertisement

दिशा पाटनी निश्चित रूप से ब्राउन बॉडीकॉन ड्रेसेस के लिए एक सॉफ्ट स्पॉट हैं. लेकिन उनकी बॉडीकॉन ड्रेस चाहे कितनी भी बेसिक क्यों न हो, जब वह उन्हें पहनती है तो वह बेसिक से अमेजिंग लगने लगती हैं.

Advertisement

दिशा पाटनी शहर में नज़र आईं 

दिशा पाटनी के हर लुक से फैशनेबल वाइब्स कैच होती है, वहीं वह हर लुक में बेहद खूबसूरत और अमेजिंग लगती हैं. दिशा हमेशा बॉडीकॉन ड्रेसेस से हम सभी को इंस्पिरेशन देती हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor: सूत्रों से मिले ये अहम 16 'सूत्र' | India-Pakistan Tension | NDTV India
Topics mentioned in this article