ब्लैकहेड्स हटाने के लिए अगर आप भी करते हैं पोर स्ट्रिप्स का इस्तेमाल, तो डर्मेटोलॉजिस्ट से जान लीजिए इसके नुकसान 

Blackheads On Nose: अगर आप भी नाक पर नजर आने वाले ब्लैकहेड्स को हटाने के लिए पोर स्ट्रिप्स का इस्तेमाल करते हैं तो यहां जानिए स्किन डॉक्टर का इसपर क्या कहना है. कहीं फायदे से ज्यादा त्वचा को नुकसान तो नहीं पहुंचा रहे आप? 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Pore Strips For Blackheads: डर्मेटोलॉजिस्ट से जानिए क्यों नहीं करना चाहिए पोर स्ट्रिप्स का इस्तेमाल. 

Skin Care: त्वचा पर अलग-अलग तरह की दिक्कतें होती रहती हैं जिनमें से एक दिक्कत है नाक पर ब्लैकहेड्स की दिक्कत. यूं तो ब्लैकहेड्स माथे और ठुड्डी पर भी होते हैं लेकिन सबसे ज्यादा नाक पर ही नजर आते हैं. इन ब्लैकहेड्स (Blackheads) की वजह से स्किन का टेक्सचर खुरदुरा नजर आता है. नाक पर काले तिल की तरह ये ब्लैकहेड्स नजर आते हैं और इन्हें स्किन की सतह से हटाने के लिए अलग-अलग तरह के टूल्स का इस्तेमाल किया जाता है. पोर स्ट्रिप्स भी नाक पर दिखने वाले ब्लैकहेड्स को हटाने में इस्तेमाल होती हैं. लेकिन, डर्मेटोलॉजिस्ट प्रियंका रेड्डी के अनुसार पोर स्ट्रिप्स (Pore Strips) का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. यहां जानिए ब्लैकहेड्स को लेकर स्किन डॉक्टर प्रिंयका रेड्डी का क्या कहना है. 

Alaya F ने बताया किस तरह फेस मसाज से टोन करें चेहरा, किसी उपकरण की भी नहीं पड़ेगी जरूरत

त्वचा पर पोर स्ट्रिप्स के प्रभाव | Pore Strips Effects On Skin 

डर्मेटोलॉजिस्ट का कहना है कि ब्लैकहेड्स हटाने के लिए पोर स्ट्रिप्स का इस्तेमाल स्किन केयर मिस्टेक (Skin Care Mistakes) है यानी स्किन केयर की एक बड़ी गलती है. पोर स्ट्रिप्स का इस्तेमाल इसलिए किया जाता है क्योंकि यह इंस्टैंट असर दिखाता है और इसे बिना किसी एक्सपर्ट की मदद से भी इस्तेमाल किया जा सकता है. लेकिन, पोर स्ट्रिप्स त्वचा से ब्लैकहेड्स के साथ ही स्किन के नेचुरल बैरियर को भी हटा देती हैं. इससे स्किन ड्राई हो सकती है, डिहाइड्रेटेड हो सकती है, सेंसिटिव हो जाती है और साथ ही स्किन पर इरिटेशन भी होने लगती है. वहीं, नियमित रूप से पोर स्ट्रिप्स का इस्तेमाल किया जाता रहे तो इससे त्वचा पर लार्ज पोर्स की दिक्कत हो सकती है. 

लार्ज पोर्स (Large Pores) या ओपन पोर्स की दिक्कत में त्वचा के रोम छिद्र बड़े हो जाते हैं और यह दिक्कत एक बार हो जाए तो जल्दी ठीक नहीं होती है. ऐसे में डर्मेटोलॉजिस्ट का कहना है कि लंबे समय के लिए अगर स्किन को स्वस्थ रखना है तो लोंग टर्म सॉल्युशन ढूंढने चाहिए. आप ऐसे इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं जिनमें सेलिसिलिक एसिड या रेटिनोल होता है. इससे ब्लैकहेड्स हटने लगते हैं और इससे एनलार्ज पोर्स की दिक्कत नहीं होती है. 

Advertisement
Advertisement
कैसे काम करती हैं पोर स्ट्रिप्स 

पोर स्ट्रिप्स असल में प्लास्टिक या कॉटन का छोटा टुकड़ा होती हैं जिनके एक तरफ चिपचिपा पदार्थ लगा होता है. इन पोर स्ट्रिप्स को कुछ देर नाक पर लगाकर रखा जाता है. इसके बाद जब इन्हें हटाया जाता है तो ब्लैकहेड्स स्किन से उखड़कर इन स्ट्रिप्स पर चिपक जाते हैं. लेकिन, इसके साथ ही स्किन का नेचुरल सीबम और प्रोटेक्टिव बैरियर भी हटता है और बार-बार पोर स्ट्रिप्स के इस्तेमाल से ये खाली पड़ने वाले छिद्र फैलकर बड़े (Open Pores) होने लगते हैं.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack: Police ने खोज निकाला सैफ पर हमले में इस्‍तेमाल चाकू का तीसरा टुकड़ा | Mumbai