Delhi to Kainchi dham: क्या आप भी इस वीकेंड कहीं बाहर घूमने का प्लान बना रहे हैं? खासकर अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं और दो दिन की छुट्टी में किसी आध्यात्मिक और शांत जगह की तलाश में हैं, तो उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित कैंची धाम जा सकते हैं. कैंची धाम मंदिर प्रसिद्ध संत नीम करोली बाबा को समर्पित है. यहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि आप दो दिन में दिल्ली-एनसीआर से कैंची धाम कैसे जा सकते हैं, यहां पहुंचने में कितना समय लगेगा, साथ ही जानेंगे कैंची धाम के बाद आप आसपान और कहां घूम सकते हैं.
दिल्ली से कैंची धाम कैसे पहुंचे?
दिल्ली से कैंची धाम की दूरी लगभग 339 किलोमीटर है. यहां आप बस या कार, ट्रेन और फ्लाइट से भी जा सकते हैं.
अगर आप खुद ड्राइव करना पसंद करते हैं, तो दिल्ली से NH9 होते हुए लगभग 8-9 घंटे में कैंची धाम पहुंचा जा सकता है. ये रास्ता हल्द्वानी, भुवाली होते हुए जाता है. रास्ते में आपको कई बेहद खूबसूरत नजारे देखने को मिल जाएंगे. वहीं, कार से अलग आप दिल्ली आईएसबीटी से बस लेकर भी कैंची धाम का रुख कर सकते हैं.
कैंची धाम जाने के लिए आपको दिल्ली से काठगोदाम तक ट्रेन लेनी होगी. काठगोदाम से कैंची धाम 40 किमी दूर है. यहां पहुंचकर आप टैक्सी या शेयरिंग कैब ले सकते हैं.
वहीं, अगर आप हवाई मार्ग से कैंची धाम जाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको दिल्ली से पंतनगर की फ्लाइट लेनी होगी. कैंची धाम का निकटतम एयरपोर्ट पंतनगर है. ये कैंची धाम से लगभग 80 किमी दूर है. यहां से आगे आपको टैक्सी लेकर जाना होगा.
नैनीताल
लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है नैनीताल का.ल कैंची धाम से सिर्फ 20 किमी दूर स्थित नैनीताल एक खूबसूरत हिल स्टेशन है. यहां आप नैनी झील, नैना देवी मंदिर और स्नो व्यू पॉइंट देख सकते हैं.
रानीखेतकैंची धाम से करीब 60 किमी दूर स्थित रानीखेत अपने चीड़ के जंगल, शांत वातावरण और हिमालय के सुंदर नजारों के लिए फेमस है.
ढोकाने वाटरफॉलये बेहद खूबसूरत वाटरफॉल उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के ढोकाने गांव में है. खासकर अगर आप अपने पार्टनर के साथ जा रहे हैं, तो एक बार इस जगह का रुख जरूर करें. यहां आपको खूबसूरत नजारे के साथ शांति भरे पल बिताने को मिलेंगे.
भालूगढ़ वाटरफॉललगभग 56 फीट की ऊंचाई से गिरता ये वाटरफॉल भी दिखने में बेहद खूबसूरत है. इस वॉटरफॉल तक पहुंचने के लिए आपको करीब 1.5 किलोमीटर तक ट्रैक करके जाना होगा. ट्रैकिंग के बाद भालूगढ़ वाटरफॉल का नजारा आपका मन मोह लेगा.
मुक्तेश्वरइसके बाद आप मुक्तेश्वर जा सकते हैं. ये जगह कैंची धाम से लगभग 50 किलोमीटर दूर है. यहां जाकर आप 350 वर्ष पुराने मुक्तेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन कर सकते हैं. इस तरह आप दो दिन में अपनी एक बेहद शानदार ट्रिप प्लान कर सकते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.