दिल्ली की ये जगहें हैं बहुत डरावनी, इस समय बिल्कुल ना जाएं, कांप जाएगी आपकी रूह

Delhi tourist places : आज हम आपको यहां पर दिल्ली की उन जगहों के बारे में बताने वाले जो हॉन्टेड प्लेस में आते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
फिरोज शाह कोटला किला के बारे में लोगों का कहना है कि सूरज ढलने के बाद यहां जिन्न घूमते हैं.

Haunted places of Delhi : देश की राजधानी दिल्ली में घूमने के लिए लाल किला, कुतुबमीनार, हुमायूं टुम्ब, अग्रसेन की बावली, इंडिया गेट, जामा मस्जिद, लोटस टेंपल, राज घाट आदि जगहें हैं. ये सारी जगहें टूरिस्टों के बीच बहुत फेमस है. जो भी दिल्ली दर्शन के लिए आता है ये सारी फेमस प्लेसेज को जरूर घूमकर आता है. लेकिन आज हम आपको यहां पर दिल्ली की उन जगहों के बारे में बताने वाले जो हॉन्टेड प्लेस में आते हैं. इन जगहों पर आप चले जाते हैं तो रूंह काप जाएगी, तो चलिए जानते हैं. स्ट्रेस आपको इमोशनली कर देता है कमजोर, ऐसे करें अपना Stress management

दिल्ली की डरावनी जगहें

फिरोज शाह कोटला किला

फिरोज शाह कोटला किला के बारे में लोगों का कहना है कि सूरज ढलने के बाद यहां जिन्न घूमते हैं. यहां तक कि यहां हर गुरुवार लोग जिन्न को खुश करने के लिए मोमबत्तियां, अगरबत्ती, और प्रसाद भी चढ़ाते हैं .

संजय लेक

संजय वन फेमस है कि यहां पर सफेद कपड़े में एक बूढ़ी औरत घूमती है. शाम के समय आप यहां टहलेंगे तो महसूस होगा की किसी ने आपको धक्का दिया हो. यहां पर धुंध होने पर अजीबो गरीब चीज नजर आती है. आस पास जानवरों की आवाजें आती हैं. 

Advertisement
भूली भटियारी का महल

इस महल में हर समय रोने की आवाजें आती हैं. यहां पर शाम के बाद इस जगह पर एंट्री बैन है. यहां पर भी रात के समय डरावनी आवाजें आती हैं. 

Advertisement
जमाली कमाली

इस जगह पर भूत प्रेत महसूस किए जाते हैं. आस पास के लोगों का कहना है कि यहां पर जानवरों की डरावनी आवाजें सुनने को मिलती हैं. इसलिए लोग डर जाते हैं. 

Advertisement
खूनी दरवाजा

खूनी दरवाजा भी हॉन्टेड प्लेस में आता है. यहां तीन राजकुमारों की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. यहां पर स्वतंत्र सेनानियों को फांसी भी दी गई थी. लोगों का कहना है कि उनकी आत्माएं यहां भटकती हैं. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Bachpan Manao Launch: बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए NDTV और EkStep फाउंडेशन की पहल बचपन मनाओ
Topics mentioned in this article