Delhi Police DCP : जितेंद्र मणि ने इस ट्रिक से 8 महीने में घटाया 46 किलो वजन, मिला सम्मान

मेट्रो पुलिस के डिप्टी कमीश्नर जितेंद्र मणि का वेट काफी बढ़ गया था. वो 130 किलो के थे. इसकी वजह से उन्हें सेहत से जुड़ी कई समस्याएं होने लगी थी. डायबिटीज, हाई बीपी और कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ने से उनकी सेहत बिगड़ रही थी.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने एक समारोह में डिप्टी कमिश्नर जितेंद्र मणि को सम्मानित किया.

Jitendra Mani: इन दिनों दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी जितेंद्र मणि बेहद सुर्खियों में हैं. हर तरफ सिर्फ उन्हीं की चर्चाएं हो रही हैं. उन्हें हाल ही में पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा से अवॉर्ड भी मिला है. दरअसल जितेंद्र मणि ने रिकॉर्ड कायम करते हुए केवल आठ महीनों में अपना 46 किलोग्राम वजन कम किया. मेट्रो के डिप्टी कमिश्नर जितेंद्र मणि ने अपना वजन 130 किलो से घटाकर 84 किलो कर लिया. अब उन्हें उनके नए और एकदम फिट अवतार में पहचानना लोगों के लिए काफी मुश्किल हो रहा है. केवल आठ महीनों में उन्होंने अपनी कमर से 12 इंच कम कर ली है. आइए जानते हैं आईपीएस अधिकारी जितेंद्र मणि की वेट लॉस करने की इस दिलचस्प जर्नी के बारे में.

बढ़ते वजन से सेहत पर मंडरा रहा था खतरा 

मेट्रो पुलिस के डिप्टी कमिश्नर जितेंद्र मणि के वजन बहुत बढ़ गया था. 130 किलोग्राम वजनी डिप्टी कमिश्नर मेट्रो जितेंद्र मणि को सेहत से जुड़ी कई समस्याओं ने घेर लिया था. डायबिटीज, हाई बीपी और कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ने जैसी कुछ ऐसी परेशानियां थीं जो लगातार उनकी सेहत को बिगाड़ रही थीं. बढ़ते खतरों ने अधिकारी को सोचने पर मजबूर कर दिया और इस तरह उनकी लाइफ में बहुत बड़े बदलाव की शुरुआत हुई. 

पैदल चलने से की शुरुआत 

अपने शरीर की ऐसी हालत और बढ़ते हेल्थ इश्यूज को देखते हुए जितेंद्र मणि ने अपनी लाइफ को बदलने का फैसला लिया. ऑफिसर ने अपनी लाइफस्टाइल की आदतों में एक बड़ा बदलाव किया. उन्होंने सबसे पहले पैदल चलने से शुरुआत की. रोजाना 15,000 कदम चलना और हेल्दी डाइट को उन्होंने अपने रूटीन में शामिल किया. जितेंद्र मणि ने बताया कि, "मैंने रोटी और चावल के हाई कार्बोहाइड्रेट डाइट की बजाय सूप, सलाद और फलों को अपने लिए चुना और ज्यादा पौष्टिक डाइट लेनी शुरू कर दी."

Advertisement

सख्त डाइट और रूटीन ने दिलाई कामयाबी

स्ट्रिक्ट डाइट को फॉलो करते हुए उन्होंने केवल आठ महीनों में अपनी कमर से 12 इंच फैट को कम किया. इतना ही नहीं उन्होंने अपनी बॉडी के कोलेस्ट्रॉल लेवल को भी काफी कम कर लिया. मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “जब मैंने बदलाव करने का फैसला किया, तो हर महीने 4.5 लाख कदम चलने का लक्ष्य रखा. पिछले 8 महीनों में मैं 32 लाख से ज्यादा कदम चला.” 

Advertisement

पुलिस कमिश्नर ने किया पुरस्कृत

उनके इन प्रयासों की पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने खूब सराहना की और उन्होंने 90,000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की उपस्थिति में आयोजित एक समारोह में डिप्टी कमिश्नर जितेंद्र मणि को पूरे पुलिस विभाग की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. वहीं, डिप्टी कमिश्नर जितेंद्र मणि ने कहा कि अपने वरिष्ठ अधिकारियों और सहकर्मियों को वजन कम करने के लिए निरंतर प्रेरित करने का ही नतीजा है कि आज वह अपना वजन कम कर पाए हैं. आज पूरे डिपार्टमेंट में उनके इस काम की सराहना हो रही है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Christmas Celebration 2024: Jharkhand CM Hemant Soren पहुंचे Archbishop House, दी शुभकामनाएं