दिल्ली में लगने जा रहा है एक ऐसा Book Fair जहां नहीं देने होंगे किताब के पैसे, जानिये यहां डिटेल्स

Delhi book fair 2025 : यह बुक फेयर कहां लगने जा रहा है और कितने दिन तक चलेगा ये सारी जानकारी आपको आगे आर्टिकल में दी जा रही है..

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Book fair Delhi 2025 : 4 से 12 जनवरी तक के लिए लगने जा रहा है.

Free book fair 2025 : अगर आप बुक लवर हैं, तो यह खबर आपके काम की हो सकती है. दिल्ली में एक अनोखा बुक फेयर आयोजित होने जा रहा है, जिसमें आपको किताबों के लिए पैसे नहीं देने होंगे. जी हां, आपने सही पढ़ा. इस बुक फेयर का उद्देश्य किताबों को सभी तक पहुंचाना और पढ़ाई को बढ़ावा देना है. यह बुक फेयर कहां लगने जा रहा है और कितने दिन तक चलेगा ये सारी जानकारी आपको आगे आर्टिकल में दी जा रही है..

क्या आपका बच्चा भी बहुत ज्यादा दब्बू है तो फिर आप इन 5 तरीकों से बढ़ाएं उसका आत्मविश्वास

कहां लगेगा यह बुक फेयर

यह बुकफेयर 'द स्टोरी बॉक्स कारवां' नाम से दिल्ली के बहादुर शाह जफर मार्ग, आईटीओ में प्यारे लाल भवन-गांधी मेमोरियल हॉल में 4 से 12 जनवरी तक के लिए लगने जा रहा है.

कैसे पहुंचे

यहां पर पहुंचने के लिए नियरेस्ट मेट्रो स्टेशन आईटीओ है.

क्या है पुस्तक मेले में खास

इस पुस्तक मेले की खासियत यह है कि आपको किताबों के लिए कोई पैसा नहीं देना होगा, केवल बॉक्स के लिए पैसा देना होगा. जिसके अंदर आपकी पसंदीदा किताबें भरी होंगी.

बॉक्स की क्या होगी कीमत

पुस्तक मेले में दो तरह के बॉक्स हैं- पहला है मिनी स्टोरी बॉक्स जिसकी कीमत 1500 है और दूसरा है बिग मिनी बॉक्स जो है 2500 का. हां, अगर आप बॉक्स नहीं लेना चाहते हैं, तो फिर किताबें अलग से खरीद सकते हैं. 

यहां पर आपको हर बड़े लेखक की किताब मिल जाएगी. इस पुस्तक मेले में आपको फिक्शन, नॉवेल, सेल्फ हेल्फ के लिए किताबें आसानी से मिल जाएंगी. बुक फेयर में बच्चों के लिए एक्सक्लूसिव किड्स सेक्शन तैयार किया गया है जहां बच्चे अपने मन पसंद की किताबें खरीद सकते हैं. साथ ही हिन्दी पाठकों और न्यू अरविल शोकेस नाम से भी सेक्शन तैयार किए गए हैं.

Advertisement

पुस्तक मेले की पूरी जानकारी यहां मिल जाएगी

 आप इस मेले से जुड़ी किसी जानकारी के लिए 8587-007-009 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. इसके साथ ही @booktale.official वेबसाइट से भी पुस्तक मेले की जानकारी डिटेल में पा सकते हैं.

Featured Video Of The Day
Chhattisgarh के Bijapur में Naxali Attack में 9 जवान शहीद, बड़ी साजिश के चलते किया गया IED Blast
Topics mentioned in this article