7 बार शानदार साबित हुआ दीपिका पादुकोण का ब्यूटी गेम

किसी भी स्पेशल ओकेजन के लिए आप दीपिका पादुकोण के इन पसंदीदा मेकअप लुक को बुकमार्क कर सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
दीपिका पादुकोण के ब्यूटी गेम की बराबरी कोई नहीं कर सकता

ग्लोबल आइकन, ब्यूटी मोगुल और एंटरप्रेन्योर, दीपिका पादुकोण कई तरह के मेकअप लुक्स को ट्राई करती हैं, जिनमें वह हमेशा शानदार लगती हैं. दीपिका पादुकोण इस बार एक्टर शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘पठान' में नज़र आएंगी. फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद, उनके किसी भी मेकअप लुक से नज़र हटा पाना मुश्किल है. यह बॉलीवुड एक्ट्रेस कई लोगों के लिए एक प्रेरणा हैं. उन्होंने हाल ही में अपने नए स्किनकेयर ब्रांड को लॉन्च करते हुए ब्यूटी स्ट्रीट पर कदम रखा है. मेकअप के साथ या बिना मेकअप के दीपिका पादुकोण बेहद खूबसूरत लगती हैं. उनके इंस्टाग्राम हैंडल से हमने उनके कुछ बेहतरीन मेकअप लुक आपके लिए बुकमार्क किए हैं. 

दीपिका के बेस्ट ब्यूटी लुक

डेवी ग्लो

यहां दीपिका पादुकोण का डेवी ग्लो बेमिसाल है. उन्होंने इस लुक को पाने के लिए अच्छी तरह से कंटूर्ड हाइलाइट्स, कोहल-रिम्ड आईज़, मस्कारा और न्यूड लिप कलर चुना था. उनका सुंदर हेयर स्टाइल उनके रेड कार्पेट स्टाइल में एक प्लस पॉइंट की तरह था. 

Advertisement

बोल्ड बरगंडी लिप्स

पेरिस फैशन वीक 2022 में दीपिका के बोल्ड लिप्स और स्लीक स्वेट हेयर ने साबित कर दिया कि वह न सिर्फ फैशन स्पेस में बल्कि ब्यूटी के क्षेत्र में भी किसी से कम नहीं हैं.

Advertisement

Advertisement

स्मोकी आईज़

मनीष मल्होत्रा के मिजवान कलेक्शन के 10 साल पूरे होने के जश्न में, दीपिका पादुकोण ने डिजाइनर के लेबल के शानदार आउटफिट में रैंप वॉक किया. एक्ट्रेस के आई मेकअक ने हमारा ध्यान अपनी ओर खींचा. काजल और मस्कारा के साथ उनकी स्मोकी आंखें उनके पेस्टल पैलेट आउटफिट को पूरी तरह से कॉम्प्लीमेंट कर रही थीं.

Advertisement

मिनिमल मेकअप लुक

दीपिका हर लुक में खूबसूरत लगती हैं. एथनिक कुर्ता पहने दिवा ने मिनिमल मेकअप लुक चुना. काजल का हल्का टच, लाइट हाइलाइटर और ग्लॉसी लिप टिंट उनकी लुक में चार चांद लगा रहे थे. 

रेड लिप्स 

रेड लिप्स हर तरह से क्लासिक होते हैं, दीपिका जानती हैं कि उन्हें रेड शेड को लिप्स पर किस तरह से अप्लाई करना हैं. एक्ट्रेस ने मिनिमल आई मेकअप और हाइलाइट किए हुए चीक्स के साथ हॉट रेड लिप का ऑप्शन चुना, जिसमें दीपिका बेहद क्लासी लग रही थीं. 

विंग्ड आईलाइनर

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 के लिए दीपिका पादुकोण का शानदार ग्लैम्ड-अप विंग्ड आईलाइनर लुक कई लोगों के लिए प्रेरणा था. अभिनेत्री ने सब्यसाची की साड़ी पहनी थी, जिसके साथ उन्होंने न्यूड लिप्स के साथ ड्रामेटिंक विंग्ड आईलाइनर चुना था, इस लुक में दीपिका बेहद शानदार लग रही थीं. 

न्यूड मेकअप 

दीपिका पादुकोण अपने मिनिमल लुक में सबसे खूबसूरत दिखती हैं. काजल, न्यूड मेकअप और लिप टिंट के साथ, वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

दीपिका पादुकोण एक ब्यूटी आइकॉन हैं. आप भी उन्हें ब्यूटी मेकअप टिप्स ले सकती हैं. 

Featured Video Of The Day
Top 25 News: Rahul Gandhi Bihar के बेगूसराय में, 'पलायन रोको, नौकरी दो' यात्रा में जुटे हजारों युवा
Topics mentioned in this article