De Tan Pack: धूप से बिगड़ी रंगत को ठीक करते हैं ये 5 डी टैन फेस पैक, महंगी क्रीम से भी बेहतर हैं ये घरेलू उपाय 

De Tan Home Remedies: ये कुछ ऐसे फेस पैक हैं जो धूप से हुए स्किन डैमेज और टैनिंग को दूर करते हैं और आपकी त्वचा पर एकबार फिर प्राकृतिक निखार ला देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Sun Tan Removal: चेहरे से टैनिंग को दूर करते हैं ये घरेलू उपाय.

Skin Care: गर्मियों में एक ऐसी समस्या जिससे हर किसी को दो-चार होना पड़ता है वो है टैनिंग. जब धूप के कारण त्वचा की रंगत बिगड़ जाती है तो उसे टैनिंग (Tanning) कहते हैं. टैनिंग (Sun Tan) होने पर त्वचा का प्राकृतिक निखार छिप जाता है और चेहरे पर कहीं काले धब्बे दिखने लगते हैं तो कहीं ऐसा लगता है कि मैल जम गया है. इस दिक्कत से निपटने में ये डी टैन फेस पैक आपकी मदद करेंगे. इतना ही नहीं इनसे आपकी स्किन निखरी हुई और चमकदार भी दिखने लगेगी. 

बेस्ट डी टैन फेस पैक | Best De Tan Face Pack 

ओट्स और लस्सी 

एक कटोरी में जरूरत के अनुसार ओट्स लेकर पेस्ट बानने लायक लस्सी डालकर अच्छे से मिला लें. इस पैक को चेहरे पर 15 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें. ये चेहरे को एक्सफोलिएट भी करेगा और नमी भी देगा.

दही और शहद 

दोनों को बराबर मात्रा में मिलाकर चहरे पर लगाएं और 20 मिनट रखकर धो लें. इससे स्किन को हुआ डैमेज ठीक हो जाता है.

दूध और खीरा 

इन दोनों को साथ में लगाने से सनबर्न (Sun Burn) की दिक्कत ठीक हो जाती है. खीरे के जूस को दूध में मिलाकर चेहरे पर 15-20 मिनट लगाएं.

केला और चीनी 

एक केले को लेकर उसे अच्छे से मसल लें और उसमें एक चम्मच चीनी मिला लें. अब इस पैक को चेहरे पर 10-15 मिनट रखने के बाद गुनगुने पानी से धो लें.

एलोवेरा और नींबू 

चेहरे पर धूप ने कड़ा असर दिखाया हो तो ये फेस पैक सबसे ज्यादा असर दिखाता है. इसे बनाने के लिए एलोवेरा जेल में नींबू की कुछ बूंदे डालकर चेहरे पर लगाएं और कुछ देर बाद धो लें.  
 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

मिलिए धनंजय चौहान से, पंजाब यूनिवर्सिटी के पहले ट्रांसजेंडर स्टूडेंट

Featured Video Of The Day
Delhi Pollution: जहरीली हवा ने उजाड़ा परिवार, लाख उपाय के बाद भी नहीं बची बेटे की जान
Topics mentioned in this article