आंखों के नीचे पड़ गया है काला घेरा और गड्ढा तो करिए यह एक काम, चुटकियों में डार्क सर्कल हो जाएगा छूमंतर 

यहां पर एक बहुत ही असरदार नुस्खा बताने वाले हैं जिससे एक बार में आंखों का केला घेरा साफ हो जाएगा. तो आइए जानते हैं अंडर आई डार्क सर्कल हटाने के लिए होम मेड मास्क.

Advertisement
Read Time: 6 mins
D

Dark circle remedy : खान-पान की गड़बड़ी और नींद पूरी ना होने के कारण आंखों के नीचे काला घेरा पड़ जाता है और आंखें अंदर धंस जाती हैं. जिससे आंखों के नीचे की स्किन चेहरे से अलग दिखने लगती है. अगर आपकी भी आंखों की सुंदरता डार्क सर्कल से छिप जा रही है तो फिर आपको यहां पर एक बहुत ही असरदार नुस्खा बताने वाले हैं जिससे एक बार में आंखों का केला घेरा साफ हो जाएगा. तो आइए जानते हैं अंडर आई डार्क सर्कल हटाने के लिए होम मेड मास्क.

तेजी से बाल बढ़ाने के लिए 4 चम्मच गरम नारियल तेल में इन दो इंग्रीडिएंट्स को मिलाकर हफ्ते में 1 दिन करिए हेड मसाज

डार्क सर्कल हटाने का घरेलू उपाय

01 चम्मच कॉफी पाउडर में, 01 चम्मच एलोवेरा जैल, 01 चम्मच शहद अच्छे से मिला लीजिए. फिर आप एक कॉटन पैड को आधा काटकर मिश्रण में भिगो लीजिए. इसके बाद आप इसे आपनी आंखों के नीचे लगा दीजिए. 15 मिनट तक इसे लगाकर रखिए. इसके बाद आप कॉटन पैड हटाकर हल्का मसाज कर लीजिए. फिर आप साफ पानी से धो लीजिए. 

इस नुस्खे को आप हफ्ते में 2 से 3 दिन अप्लाई कर लेती हैं, तो दो हफ्ते के अंदर आंखों का घेरा हल्का पड़ जाएगा.

आंखों के नीचे काला घेरा क्यों पड़ता है 

- आंखों के नीचे काले घेरे पड़ने की वजह, पानी कम पीना भी हो सकता है.

-एनीमिया की समस्या महिलाओं में बहुत आम है जिसके कारण भी यह परेशानी खड़ी हो जाती है.

- जब आंखों में एलर्जी होती है शरीर उस बैक्टीरियल इंफेक्शन से आंख को बचाने के लिए हिस्टामिन रिलीज करता है जिसके कारण भी आंखों के नीचे कावे घेरे पड़ जाते हैं.

- डिहाइड्रेशन के कारण भी आंखों के नीचे काले घेरे पड़ जाते हैं

- इसके अलावा विटामिन सी की कमी से भी आंखों के नीचे काले घेरे पड़ते हैं.

- वहीं, बहुत देर तक लैपटॉप पर काम करने की वजह से भी आंखें काली पड़ जाती हैं.

- नींद पूरी ना करने और अवसाद में भी आंखों की नीचे की स्किन बुरी तरह प्रभावित होती है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Ahmedabad: Adani University का First Convocation, MBA के 3 छात्र Gold, 1 Silver Medal से सम्मानित