Dandia party celeb's looks : डांडिया पार्टी में जा रही हैं तो सेलेब्स के इन लुक्स को करें रीक्रिएट

Festive looks : बॉलीवुड डीवाज़ माधुरी दीक्षित, आलिया भट्ट, कटरीना कैफ, शिल्पा शेट्टी और जाह्नवी कपूर जैसे सेलिब्रिटी के शानदार फेस्टिव लुक्स से आप प्रेरणा ले सकती हैं. जिन्हें पहनना और अपनी पसंद के हिसाब से स्टाइल करना आसान है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जाह्ववी कपूर का यह लुक बहुत खूबसूरत है. लाल रंग का इनका लहंगा बेहद खूबसूरत है.

Dandia party celeb's looks : क्या आप भी डांडिया और गरबा नाइट में जानें का प्लान कर रही हैं, लेकिन पहनें क्या इस बात को लेकर परेशान हैं? तो आपकी इस प्रॉब्लम का सॉल्यूशन यहां दे रहे हैं. जी हां, आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है, बस अपनी पसंदीदा बॉलीवुड डीवाज़ से प्रेरणा लें और आप तैयार हो जाएंगी.  माधुरी दीक्षित, आलिया भट्ट, कटरीना कैफ, शिल्पा शेट्टी और जाह्नवी कपूर जैसे सेलिब्रिटी के शानदार फेस्टिव लुक्स को रीक्रिएट कर सकती हैं. जिन्हें पहनना और अपनी पसंद के हिसाब से स्टाइल करना आसान है.

क्या आपकी कमर 20 से हो गई है 32 तो इस आयुर्वेदिक पाउडर से अपनी बैली फैट को आसानी से कर सकती हैं कम

माधुरी दीक्षित
Advertisement

शुरूआत हम धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित से करते हैं. एक्टिंग से लेकर स्टाइल में माधुरी दीक्षित जवाब नहीं. वो हर मोर्चे पर खरी उतरती हैं. आप उनकी इस फेस्टिव लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं. नीले रंग के इस लहंगे में माधुरी बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इसमें उन्होंने एक हाथ में कड़े और अंगुलियों में अंगूठी पहनी हुई हैं. माथे पर बिंदी और गले में स्टोन वाला सेट कैरी किया है. 

Advertisement
आलिया भट्ट 
Advertisement

वहीं, आलिया भट्ट की पीले रंग की साड़ी भी बेस्ट फेस्टिल लुक है. आलिया भट्ट ने इसके साथ चोकर सेट पहना है, जो उनके पूरे लुक को कंप्लीट कर रहा है. इसके साथ मेकअप बहुत लाइट किया है. 

Advertisement
शिल्पा शेट्टी 

शिल्पा शेट्टी की कलर फुल साड़ी भी आपके फेस्टिव लुक के लिए अच्छा है. इसमें शिल्पा ने गले में नेकलेस कैरी किया है. वहीं बालों को सेंटर पार्टीशन करके वेवी लुक दिया है. 

कटरीना कैफ 

कटरीना कैफ का ये लुक भी आप इस दीवाली दशहरा पर कैरी कर सकती हैं. इसमें कटरीना अपने लुक को बेहद ही सिंपल रखा है माथे पर लाल बिंदी और बालों को साइड पार्टीशन करके लुक को कंप्लीट किया है. 

जाह्नवी कपूर 

जाह्ववी कपूर का यह लुक बहुत खूबसूरत है. लाल रंग का इनका लहंगा बेहद खूबसूरत है. जाह्ववी ने गले में चोकर सेट और गले में सहारा ईयरिंग कैरी किया है. वहीं, माथे पर हरे रंग की बिंदी लगाकर लुक कंप्लीट किया है. 

Featured Video Of The Day
Dehradun का 'London वाला Doctor'! फर्जी ऑपरेशन में 7 मौतों का सनसनीखेज खुलासा
Topics mentioned in this article