दही में बस ये चीजें मिलाकर लगानी है बालों में, स्पा से बेहतर मिलेंगे नतीजे

Hair care : एक्स्ट्रा केयर की जरूरत है. इस एक्स्ट्रा केयर की खातिर लोग कभी स्पा करवाते हैं तो कभी कंडीशनिंग (Conditioner) का सहारा लेते हैं जबकि घर में रखा दही ही बालों को मजबूत बना सकता है

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
करी पत्ते का पेस्ट दही में मिलाकर बालों में लगा लीजिए फिर सिर धो लीजिए अच्छे से.

Hair Care:  कभी धूप, कभी बरसात, कभी धूल की मार से बाल का हाल अगर बेहाल हो चुका है तो उन्हें एक्स्ट्रा केयर की जरूरत है. इस एक्स्ट्रा केयर की खातिर लोग कभी स्पा करवाते हैं तो कभी कंडीशनिंग (Conditioner) का सहारा लेते हैं या दूसरे महंगे ट्रीटमेंट (Hair Treatment) लेते हैं. जबकि घर में रखा दही ही बालों को मजबूत बना सकता है और बालों की दूसरी समस्याओं से मुक्ति दिलवा सकता है. बस आपको दही में आपको ये चीजें मिलानी होंगी. जिसके बाद दही बालों के लिए फायदेमंद बन जाएगा.

बालों के लिए दही का ऐसे करें इस्तेमाल | Curd For Healthy hair

दही और नीम

नीम की पत्तियों को अच्छे से पीसकर उनका पेस्ट तैयार कर लीजिए. इस पेस्ट को दही में मिक्स करें और बालों में लगा लीजिए. हफ्ते में दो से तीन बार इस पेस्ट का उपयोग किया जा सकता है. आधे घंटे इसे लगाए रखने के बाद वॉश कर लीजिए. इससे रूसी और खुजली दोनों ठीक होंगी.

दही और शहद

इस कॉम्बिनेशन का मतलब है बालों को भरपूर हाईड्रेशन. आप एक कटोरी दही में एक चम्मच शहद मिलाइए. दोनों को अच्छे से मिक्स कर बालों में लगाइए. करीब बीस मिनट इंतजार करें फिर सिर धो लीजिए. बाल सॉफ्ट और शाइनी बन जाएंगे.

Advertisement

दही और एलोवेरा

एलोवेरा के पत्ते को बीच से काटेंगे तो आपको नैचुरल जेल मिलेगा. इस जैल को आप अच्छे से दही में मिक्स कर लीजिए. आधे घंटे बाद सिर धो लीजिए. बालों की ड्राईनेस दूर होंगी और बाल उलझेंगे भी नहीं.

Advertisement

दही और मेथी दाना

दही को मेथी दाने के साथ लगाना है तो एक रात पहले मेथी दाना पानी में भिगोकर रख दीजिए. सुबह मेथी दाना पीसकर दही में मिक्स कर लीजिए. इस पेस्ट को सिर पर लगाएं और कुछ देर बाद बाल धो लें.

Advertisement

दही और करी पत्ता

करी पत्ते का पेस्ट दही में मिलाकर बालों में लगा लीजिए फिर सिर धो लीजिए अच्छे से.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Agra Shop Collapse: आगरा के आवास विकास में बड़ा हादसा, भर भराकर गिरी दुकान