दादी-नानी वाले नुस्ख़े से करिए अपनी हेयर केयर, बाल का झड़ना और टूटना हो सकता है कम

संतुलित आहार का महत्व अब पहले से कहीं ज़्यादा पहचाना जाने लगा है. लोग अपने डेली डाइट में बालों के लिए स्वस्थ खाद्य पदार्थों को शामिल कर रहे हैं, बालों की देखभाल में पोषण के महत्व को पहचान रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ज्यााद हीट स्टाइलिंग से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूकता बढ़ रही है.

Dadi nani ke nuskhe : आज की तेज रफ्तार दुनिया में जहां ब्यूटी इंडस्ट्री इंस्टैंट रिजल्ट देने वाले हेयर केयर प्रोडक्ट पेश करता है, कई लोग ट्रेडिशनल इंडियन हेयर केयर की तरफ लौट रहे हैं. अब ज्यादातर लोग स्किन और हेयर केयर के लिए दादी नानी के नुस्खे अपना रहे हैं. ऐसे में आज हम भी आपके लिए यहां पर कुछ ऐसे हेयर केयर रेमेडी बता रहे हैं, जिनको अपनाने से हेयर फॉल रुक सकता है, हेयर ग्रोथ में सुधार होगा और बालों का टूटना भी कम होगा. 

हेल्दी ब्रेस्ट के लिए योगा एक्सपर्ट का बताया यह तरीका आपके लिए होगा फायदेमंद, बस रूटीन में करना होगा शामिल

डाइट और न्यूट्रिशन

भारतीय बालों की देखभाल का एक बुनियादी सिद्धांत यह है कि सुंदरता भीतर से शुरू होती है. विटामिन, खनिज और प्रोटीन से भरपूर पौष्टिक आहार को स्वस्थ बालों का आधार माना जाता है. पत्तेदार साग, मेवे और दाल जैसे खाद्य पदार्थ भारतीय आहार में मुख्य हैं, जो बालों के विकास के लिए आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करते हैं.

भृंगराज, अश्वगंधा और ब्राह्मी

आयुर्वेद बालों की देखभाल के लिए जड़ी-बूटियों और प्राकृतिक तत्वों के इस्तेमाल पर बहुत ज़्यादा निर्भर करता है. भृंगराज, अश्वगंधा और ब्राह्मी, बालों को पोषण देने और उन्हें मज़बूत बनाने वाले हेयर मास्क और तेलों में इस्तेमाल होने वाले वनस्पति खजाने के कुछ उदाहरण हैं.

चंपी है जरूरी

नियमित तेल मालिश, जिसे "चंपी" के नाम से जाना जाता है, भारतीय बालों की देखभाल का एक अभिन्न अंग है. नारियल, बादाम और शिकाकाई जैसे तेलों स्कैल्प को मसाज देने से रक्त परिसंचरण को बढ़ावा मिलता है, ड्राईनेस कम होता है और हेयर ग्रोथ में सुधार होता है. 

हर्बल हेयर रिंस

नीम, अल्फाल्फा और ब्राह्मी जैसी सामग्री का उपयोग करके हर्बल हेयर रिंस का उपयोग पीढ़ियों से बालों को प्राकृतिक रूप से साफ करने और कंडीशन करने के लिए किया जाता रहा है. ये जड़ी-बूटियां प्राकृतिक तेलों को हटाए बिना स्कैल्प और बालों को साफ करती हैं.

हीट स्टाइलिंग का यूज न करना

ज्यााद हीट स्टाइलिंग से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूकता बढ़ रही है. कई लोग अपने प्राकृतिक बालों की बनावट को अपनाने और हीट स्टाइलिंग टूल्स का उपयोग कम करने का विकल्प चुन रहे हैं.

Advertisement
बैलेंस डाइट लेना

संतुलित आहार का महत्व अब पहले से कहीं ज़्यादा पहचाना जाने लगा है. लोग अपने डेली डाइट में बालों के लिए स्वस्थ खाद्य पदार्थों को शामिल कर रहे हैं, बालों की देखभाल में पोषण के महत्व को पहचान रहे हैं.

Monsoon Diet: न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया मॉनसून में कैसा होना चाहिए खानपान

Advertisement

Featured Video Of The Day
Sambhal BREAKING: SP MP Ziaur Rahman Barq पर बिजली चोरी का Case दर्ज, मीटर से छेड़छाड़ के मिले सबूत
Topics mentioned in this article