खाना खाने के बाद सिर्फ 1 चीज को खा लिया, तो खोखला, कीड़ा लगा और सड़ा दांत होने लगेगा ठीक 

Tooth Cavity Home Remedies: अगर आपका दांत भी सड़ गया है और दांतों के टूटने की नौबत आने लगी है तो दिक्कत ज्यादा बढ़े उससे पहले ही आजमाकर देख लीजिए ये टिप्स.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Daant Ka Keeda Hatane Ke Gharelu Upay: इस तरह दूर होगी कैविटी की दिक्कत. 

Oral Health: दांतों की सही तरह से सफाई ना की जाए तो दांतों की दिक्कतें होना शुरू हो जाती हैं. दांतों को साफ ना करने पर पीलापन जमने लगता है. पीले दांत और प्लाक के कारण मसूड़ों और दांतों पर बुरा प्रभाव पड़ने लगता है. दांतों में सड़न (Tooth Cavity) होने को दांत में कीड़े लगना कहते हैं. दांतों की यह सड़न दांत टूटने का कारण भी बनती है. ऐसे में दांतों की दिक्कतों को दूर करने के लिए घर की ही एक चीज काम आ सकती है. इस चीज को चबाने पर दांतों का खोखलापन कम हो सकता है. इससे खोखले हुए दांत फिर से मिनरलाइज्ड हो सकते हैं. यहां जानिए इस चीज का नाम. 

डॉक्टर ने बताया किस तरह के हील्स पहनने चाहिए लड़कियों को, जानिए पैरों पर पड़ने वाले असर के बारे में 

सड़े दांत के देसी उपाय  | Desi Remedies For Tooth Cavity 

कीड़ा लगे, सड़े और खोखले दांत को फिर से ठीक करने के लिए जाइलाटोल चबाया जा सकता है. जाइलाटोल कुछ सब्जियों में पाया जाता है लेकिन इन सब्जियों में इसकी मात्रा बेहद कम होती है. वहीं, जाइलाटोल कुछ कंपनियां गम की फोर्म में भी बनाती हैं. आपको जाइलाटोल के ऐसे गम्स लेने हैं जिनमें शुगर की मात्रा कम हो. खाना खाने के बाद जाइलाटोल की एक गम लेकर चबा लें. इस गोली को खाने पर लार बनने लगेगी और दांत एक बार फिर मिनरलाइज होने लगेगा. जाइलाटोल चबाने पर मुंह में एक बार फिर लार बनने लगेगी जिससे खनिज उसपर आकर रुकने लगेंगे. इससे दांतों का खोखलापन भरने लगेगा. 

Advertisement
ये नुस्खे भी आ सकते हैं काम 
  • दांतों की सड़न दूर करने के लिए हल्दी का इस्तेमाल किया जा सकता है. हल्दी के एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुण भी दांतों की सड़न को दूर करने में मददगार होते हैं. 
  • लहसुन (Garlic) में मौजूद एलिसिन भी दांतों के लिए फायदेमंद है. लहसुन को कच्चा ही हल्का सा कूटकर सड़े हुए दांत पर रखा जा सकता है. 
  • नमक वाले पानी से दांतों की सड़न कम होने लगती है. इससे दांतों के बीचों-बीच जमी गंदगी भी हटना शुरू हो जाती है. 
  • अमरूद के पत्ते भी दांतों के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. अमरूद के पत्तों से मुंह में मौजूद बैक्टीरिया भी हटना शुरू हो जाते हैं. इससे मसूड़ों की इंफ्लेमेशन कम होने लगती है. 
  • कैविटी को भरने के लिए और कैविटी दूर करने के लिए सोडियम फ्लोराइड वाला माउथवॉश इस्तेमाल किया जा सकता है. इस माउथवॉश को पानी में मिलाकर इस्तेमाल करें. इससे दांत और ज्यादा खराब नहीं होंगे.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Basant Panchami Mahakumbh Amrit Snan: Action में CM Yogi,अधिकारियों को दे रहे हैं जरूरी दिशा निर्देश
Topics mentioned in this article