Fungal infection remedy : अधिकांश लोग अपने जीवनकाल में एकबार फंगल इंफेक्शन से जरूर गुजरते हैं. यह हाइजीन की कमी, उमस और गरम मौसम से हो सकता है. इसमें शरीर में लाल पैचेज पड़ जाते हैं, जिसमें खुजली होती रहती है. कई बार तो यह दाद का रूप ले लेती है जिससे कपड़े पहनने में भी तकलीफ होने लगती है. बरसात और गर्मी के मौसम में यह स्किन प्रॉब्लम होने के चांसेस बढ़ जाते हैं. आपको बता दें समय रहते उपचार फंगल इंफेक्शन का उपचार नहीं किया गया तो फिर ये गंभीर रूप ले सकती है.
1 साल के बच्चे को कभी नहीं खिलाएं ये 5 चीजें, पेट हो सकता है खराब
फंगल इंफेक्शन के घरेलू उपाय
टीट्री ऑयल - Tea tree oil for skin allergyआप अगर फंगल इंफेक्शन से गुजर रहे हैं, तो फिर टी ट्री ऑयल में जैतून तेल और नारियल तेल मिक्स करके प्रभावित जगह पर लगाएं. इस बात का ध्यान रखें यह मिश्रण उतनी ही दूर लगाएं जितनी दूर फंगल इंफेक्शन है. नहीं तो अन्य हिस्सों में भी यह फैल सकता है.
आप कच्चा शहद भी फंगल इंफेक्शन पर लगा सकते हैं. बिना प्रॉसेस्ड शहद बैक्टीरिया और फंगल के असर को कम करने में असरदार होता है. बस आप एक चम्मच शहद प्रभावित क्षेत्र में लगाएं.
हल्दी - Haldi in fungal infectionइस मसाले में रोगाणुरोधी और सूजन-रोधी गुण होते हैं. इसे कुछ मात्रा में पानी के साथ मिलाएं और संक्रमित जगह पर लगाएं. इसके अलावा आप हल्दी वाला पानी या चाय भी पी सकते हैं. यह फंगल संक्रमण के लिए सबसे आसान घरेलू उपचार है क्योंकि हल्दी सभी भारतीय घरों की रसोई में पाई जाती है.
मुट्ठी भर लहसुन के टुकड़ों को कूटकर जैतून तेल के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें.फिर प्रभावित क्षेत्र पर 30 मिनट के लिए लगाएं. लहसुन दाद, कैंडिडा, ट्राइकोफाइटन, टोरुलोप्सिस और क्रिप्टोकोकस के इलाज में मदद करता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
गर्मियों में भी फटने लगी हैं एड़ियां, तो जानिए इसका कारण और घरेलू उपचार