दाद-खाज की खुजली से आ गए हैं तंग? अपनाइए ये 4 होम रेमेडीज, फंगल इंफेक्शन में हो सकती हैं असरदार

आपको बता दें कि फंगल इंफेक्शन पूरे शरीर में फैल सकता है, ऐसे में आपको समय रहते उपचार कर लेना चाहिए. नहीं तो फिर गंभीर स्किन प्रॉब्लम हो सकती है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Lehsun home remedy : मुट्ठी भर लहसुन के टुकड़ों को कूटकर जैतून तेल के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें.

Fungal infection remedy : अधिकांश लोग अपने जीवनकाल में एकबार फंगल इंफेक्शन से जरूर गुजरते हैं. यह हाइजीन की कमी, उमस और गरम मौसम से हो सकता है. इसमें शरीर में लाल पैचेज पड़ जाते हैं, जिसमें खुजली होती रहती है. कई बार तो यह दाद का रूप ले लेती है जिससे कपड़े पहनने में भी तकलीफ होने लगती है. बरसात और गर्मी के मौसम में यह स्किन प्रॉब्लम होने के चांसेस बढ़ जाते हैं. आपको बता दें समय रहते उपचार फंगल इंफेक्शन का उपचार नहीं किया गया तो फिर ये गंभीर रूप ले सकती है. 

1 साल के बच्चे को कभी नहीं खिलाएं ये 5 चीजें, पेट हो सकता है खराब

फंगल इंफेक्शन के घरेलू उपाय

टीट्री ऑयल - Tea tree oil for skin allergy

आप अगर फंगल इंफेक्शन से गुजर रहे हैं, तो फिर टी ट्री ऑयल में जैतून तेल और नारियल तेल मिक्स करके प्रभावित जगह पर लगाएं. इस बात का ध्यान रखें यह मिश्रण उतनी ही दूर लगाएं जितनी दूर फंगल इंफेक्शन है. नहीं तो अन्य हिस्सों में भी यह फैल सकता है.

शहद - Honey in fungal infection

आप कच्चा शहद भी फंगल इंफेक्शन पर लगा सकते हैं. बिना प्रॉसेस्ड शहद बैक्टीरिया और फंगल के असर को कम करने में असरदार होता है. बस आप एक चम्मच शहद प्रभावित क्षेत्र में लगाएं. 

Advertisement
हल्दी - Haldi in fungal infection

इस मसाले में रोगाणुरोधी और सूजन-रोधी गुण होते हैं. इसे कुछ मात्रा में पानी के साथ मिलाएं और संक्रमित जगह पर लगाएं. इसके अलावा आप हल्दी वाला पानी या चाय भी पी सकते हैं. यह फंगल संक्रमण के लिए सबसे आसान घरेलू उपचार है क्योंकि हल्दी सभी भारतीय घरों की रसोई में पाई जाती है.

Advertisement
लहसुन - Garlic home remedy in skin infection

मुट्ठी भर लहसुन के टुकड़ों को कूटकर जैतून तेल के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें.फिर प्रभावित क्षेत्र पर 30 मिनट के लिए लगाएं. लहसुन दाद, कैंडिडा, ट्राइकोफाइटन, टोरुलोप्सिस और क्रिप्टोकोकस के इलाज में मदद करता है.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

गर्मियों में भी फटने लगी हैं एड़ियां, तो जानिए इसका कारण और घरेलू उपचार

 
 

Featured Video Of The Day
US Share Market Crash होने के बाद Donald Trump ने दिया पहला बयान | Tariff War | America