कमजोर बालों को मजबूत बनाते हैं बाल्कनी में उगने वाले ये पत्ते, जानिए Strong Hair के लिए इन्हें सिर पर लगाने का सही तरीका 

Weak Hair Problem: ऐसे कई घरेलू उपाय हैं जो कमजोर बालों की दिक्कत को दूर करते हैं और बालों को मजबूत बनाते हैं. ऐसे ही एक कमाल के नुस्खे के बारे में यहां बताया जा रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
Strong Hair Home Remedies: इन पत्तों के इस्तेमाल से मजबूत बनेंगे बाल.  

Hair Care: बालों के झड़ने और टूटकर गिरने का बड़ा कारण है बालों का कमजोर होना. कमजोर बाल (Weak Hair) हाथ लगाते ही टूटने लगते हैं और देखते ही देखते सिर पर बाल कम और स्किन ज्यादा नजर आने लगती है. ऐसा बालों को भरपूर पोषण ना मिलने के कारण हो सकता है. वैसे तो बहुत से घरेलू उपाय (Home Remedies) हैं जो मजबूत बालों (Strong Hair) के लिए अपनाए जा सकते हैं लेकिन आज हम घर में ही आसानी से उग जाने वाले पत्तों के बारे में बात करेंगे. हो  सकता है अभी भी आपके घर ये पत्ते हों. इन्हें तड़के में भी इस्तेमाल किया जाता है और अनेक साउथ इंडियन डिशेज का ये पत्ते महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. ये पत्ते हैं करी पत्ते. आपने करी पत्ते (Curry Leaves) तो कई तरह से खाए होंगे लेकिन आज हम जानेंगे कि कमजोर बालों की दिक्कत दूर करने में करी पत्ते कैसे काम आते हैं. 

चेहरे की झुर्रियों को दूर करने के लिए खाए जा सकते हैं ये 5 Anti-Aging Food, जानिए कौनसी हैं ये चीजें 

मजबूत बालों के लिए करी पत्ते | Curry Leaves For Strong Hair 


करी पत्ते में वो गुण होते हैं जो बालों की सूरत और सीरत दोनों बदल सकते हैं. ये पत्ते एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं, साथ ही इनमें प्रोटीन पाया जाता है जो बालों को मजबूती देता है. इन पत्तों से हेयर मास्क (Hair Mask) और हेयर टोनिक घर पर ही बड़ी आसानी से बनाया जा सकता है. 

Advertisement

Photo Credit: iStock

करी पत्ता और दही 

  • बालों को मजबूत बनाने और हल्के बालों में बाउंस लाने के लिए इस हेयर मास्क को बनाया जा सकता है. 
  • इसके लिए करी पत्ते लेकर उन्हें साफ करें और मिक्सर में पीस लें.
  • अब इस पेस्ट में 3 से 4 चम्मच भरकर दही (Curd) मिला लें और बालों की जड़ों से सिरों तक लगा लें. 
  • इसे बालों पर 30 से 40 मिनट लगाकर रखा जा सकता है. इस मास्क से डैंड्रफ भी दूर होता है और बालों में चमक भी आती है. 

करी पत्ते का तेल 

  • बालों को मजबूत बनाने के लिए यह तेल बेहद असरदार तरीके से काम करता है. 
  • मुट्ठीभर करी पत्ते लीजिए. 
  • एक बर्तन में जरूरत के अनुसार नारियल का तेल (Coconut Oil) डाल दीजिए. 
  • अब इसमें करी पत्ते डालिए और तेल के काला दिखने तक पका लीजिए. 
  • इस बात का खास ध्यान रखें कि करी पत्ते गर्म तेल में ऊपर की तरफ छिटकने लगते हैं इसलिए आप इनसे खासा दूरी बनाकर रखें. 
  • इस तेल को ठंडा करके इसे सिर पर मालिश के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. 

करी पत्ते का टॉनिक 

  • हेयर ग्रोथ को बढ़ाने के लिए करी पत्ते का टॉनिक (Hair Tonic) तैयार करें. 
  • 10-12 करी पत्ते धोकर साफ कर लें. 
  • एक बर्तन में पानी उबालें और करी पत्ते डालकर 10 से 15 मिनट तक पकाएं. 
  • यह पानी ठंडा हो जाए तो स्प्रे बोतल में भर लें और बालों को शैंपू से धोने से पहले सिर पर छिड़कें. 

रक्षाबंधन पर ना पड़े आपका निखार फीका तो आज ही लगा लें ये 4 फेस पैक, पार्लर जाने की भी नहीं पड़ेगी जरूरत 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा

Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News
Topics mentioned in this article